New Delhi (Namami Digital News Desk)
Delhi Rain: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया।

यहां के स्टेशन परिसर में करंट (Electrocution) लगने से एक महिला की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद स्टेशन पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को दी गई और पुलिस ने एफएसएल (FSL) की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची है और हादसे की जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल में भेज दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार सुबह दिल्ली के प्रीत विहार (Preet Vihar) की निवासी साक्षी आहूजा अपने भाई के साथ गर्मियों की छुट्टी बिताने के लिए दिल्ली से बाहर जाने वाली थीं। इसी के चलते वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थीं, लेकिन दिल्ली में बारिश की वजह से कई हिस्सों में जलभराव हो गया है। वहीं, पहाड़गंज (Paharganj) के इलाके में एक बिजली का तार पड़ा हुआ था। इसी की चपेट में आने के बाद उनकी मौत हो गई। बता दें कि साक्षी के परिवार में दो छोटे बच्चे हैं।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि संबंधित प्राधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाने वाली एक शिकायत दर्ज की गई है। उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 287/304-ए के तहत केस दर्ज किया गया है। साथ ही, उन्होंने कहा कि एफएसएल, रोहिणी की टीम घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही है