Namami Digital News
Delhi
श्री रघुनाथ मंदिर राम प्रस्था ने प्रथम सामूहिक विवाह बहुत ही धूमधाम से कराया




जिसमें पांच सौभाग्यशाली कन्याओं का विवाह कराया
रविवार 3 दिसंबर को बारात प्राचीन शिव मंदिर नजदीक गुरुद्वारा ए ब्लॉक रामप्रस्थ से चलकर श्री रघुनाथ मंदिर राम प्रस्था पहुंची
सुबह सेहरा बंदी बैंड बाजो के साथ घुड़चड़ी की गई
श्री रघुनाथ मंदिर में स्वागत बारात व जयमाला पाणिग्रहण संस्कार प्रीतिभोज डोली विदाई साथ ही हिंदू रीति रिवाज से विवाह संपन्न कराया गया
ट्रस्ट के प्रधान आरके गुप्ता व सुभाष अग्रवाल ने बताया कि 40 वर्षों से कभी भी कॉलोनी में सामूहिक विवाह का पुण्य काम नहीं हो पाया था साथी उन्होंने बताया की विवाहित जोड़ों को घर गृहस्ती सुचारू रूप से चलाने के लिए घर में इस्तेमाल होने वाले समान इत्यादि स्त्री धन का भी दान दिया
कार्यक्रम में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, स्थानीय निगम पार्षद श्री भगवान अग्रवाल , स्वामी सुदर्शनाचार्य जी श्री वेंकटेश बालाजी दिव्या धाम अलवर से और ऋषि पुंज आचार्य श्री शिव शाजी महाराज महाराज व समाजसेवी सहयोगी संस्थाएं स्थानीय निवासी भी विवाह में आशीर्वाद देने पहुंचे
श्री रघुनाथ मंदिर ट्रस्ट से आरके गुप्ता, सुभाष अग्रवाल, आर के बत्रा ,पी पी गर्ग ,जगमोहन शर्मा, सुमित सिंह, सिद्धिविनायक चेतना समिति दिल्ली एवं बहुत सी संस्था का सहयोग प्राप्त हुआ