Namami Digital News
Kavita Upadhyay
दिनांक 05.01.2024 (शुक्रवार) को पंजाब नैशनल बैंक के पूर्वी दिल्ली मण्डल कार्यालय द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत श्री संजय कुमार गर्ग, मण्डल प्रमुख द्वारा सेवा भारती संस्था में जरूरतमन्द महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर सेवा भारती संस्था के पदाधिकारियों के साथ-साथ मण्डल कार्यालय से श्री विशाल अग्रवाल, सहायक महाप्रबंधक, श्रीमती रचना प्रसाद, मुख्य प्रबन्धक, श्री कंवल सहगल, एलडीएम भी उपस्थित थे। श्री संजय कुमार गर्ग, मण्डल प्रमुख ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब नैशनल बैंक हमेशा से ही समाज कल्याण के कार्यों में अग्रणी रहा है। सीएसआर के तहत समय – समय पर विविध गतिविधियां आयोजित की जाती हैं। इसी क्रम में नए साल की अत्यधिक ठंड को ध्यान मे रखते हुए आर्थिक व सामाजिक रूप से कमजोर महिलाओं को कंबल वितरित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एलडीएम श्री कंवल सहगल ने उपस्थित महिलाओं को बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी तथा उनसे संबंधित सुविधाओं के प्रति जागरूक किया।