Namami Digital News
Kavita Upadhyay
कला निकेतन सी. से. बाल विद्यालय दुर्गापुरी एक्सटेंशन ने टॉप 10 स्कॉलर्स को किया सम्मानित
👇You Tube Link
👇 Facebook Link https://www.facebook.com/share/v/1GMwbPuHkk/
कला निकेतन सीनियर सेकेंडरी बाल विद्यालय में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2024-25 के टॉप टेन अचीवर्स को सम्मानित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री. ओ. पी. राय जी थे, (कला निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स के संस्थापक) समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई।
इसके बाद विद्यालय के एच.ओ. एस. श्री एस . पी. शर्मा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसमें उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षकों के योगदान की सराहना की। मुख्य अतिथि श्री. ओ. पी. राय जी ने अपने प्रेरणादायक भाषण में विद्यार्थियों को सतत प्रयास और अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला।
उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार और मूल्यों के समन्वय की आवश्यकता को रेखांकित किया। टॉप टेन छात्रों को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना और सभी ने मुख्य अतिथि के विचारों से बहुत कुछ सीखा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा, रीटा चौधरी, मीनू वर्मा , प्रीति त्यागी, ज्योति वर्मा, रिशु, दर्शिका वर्मा, अनुपमा कौशिक, एस.ए.के ज़ैदी आदि। श्री. एस.पी. शर्मा जी ने सभी अतिथियों शिक्षकों अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। समारोह का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।