New Delhi ( Namami Digital News Desk )
देश में मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली एनसीआर समेत आसपास के इलाकों में बीते शनिवार से बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं।

इतना ही नहीं सड़कें भी जलमग्न हो गई हैं, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है, लोकों को घर से निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर सोमवार को कक्षा 12वीं तक सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, दिल्ली में पिछले 2 दिनों से हो रही मूसलाधार बरसात और मौसम विभाग की चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए कल दिल्ली के सभी स्कूलों को एक दिन के लिए बंद किया जा रहा है।