New Delhi (Namami Digital News Team)
आशीर्वचनम् फ़ाउण्डेशन द्वारा झारखण्ड के जमशेदपुर में NISD project के तहत 8 वाँ स्किल सेंटर का उदघाटन किया गया
आशीर्वचनम् फ़ाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ने बताया की संस्था अब दिल्ली ही नहीं पूरे देश भर में काम कर रही है
आशीर्वचनम् फ़ाउण्डेशन द्वारा झारखण्ड के जमशेदपुर में NISD project के तहत 8 वाँ स्किल सेंटर का उदघाटन किया
👇YouTube Link
https://youtu.be/oJMsfQ289yo
👇Facebook Link
https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/videos/1000111624763522
मुख्यातिथि ज़िला पार्षद् डॉ कविता प्रमार, अखिलभारतीय शांति समिति कमिटी की श्रीमती दुर्गा देवी थी इस मौक़े पर संस्था द्वारा 100 बच्चों को बेक टू स्कूल कैंपेन के तहत स्टेशनरी वितरण किया
स्किल सेंटर में BPL परिवार के सभी बच्चों को निःशुल्क स्किल ट्रेनिंग कराया जाये गा इस के साथ साथ नौकरी ढूँढ रहे युवाओं के लिये प्लेसमेंट सेल बनाया गया है जहाँ युवा अपने स्किल के अनुसार प्राइवेट जॉब के लिये आवेदन कर सकते है
संस्था द्वारा ये प्रयास भारत के ग्रामीण इलाक़े में शिक्षा और रोज़गार के ख़राब अकड़े में सुधार के लिये एक पहल है जिसका सीधा असर भारत के 70% लोगो को मिल सकता है जो ग्रामीण इलाक़े में रहते है