New Delhi (Namami Digital News Desk)
आजकल मोबाइल एप्लीकेशंस और वेबसाइट के समय में लोग तमाम चीजें चेक करने के लिए इन्हीं का सहारा लेते हैं. इसके लिए प्ले स्टोर पर ढेरों ऐप्स भी मौजूद हैं. लेकिन कभी-कभी लोगों को सही या गलत ऐप्स की जानकारी न होने के चलते नुकसान भी उठाना पड़ता है. इसी तरह एक ऐप है irctcconnect.apk. आईआरसीटीसी ने इस ऐप को डाउनलोड नहीं करने का आग्रह किया है. ये ऐप वॉट्सऐप और टेलीग्राम जैसे प्लेटफॉर्म पर मौजूद है.
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस ऐप को डाउनलोड न करने को लेकर एक पब्लिक एडवायजरी जारी की है. आईआरसीटीसी ने चेतावनी दी है कि इस एपीके फाइल को डाउनलोड करने पर आपको बड़ा नुकसान हो सकता है. इससे न सिर्फ आपके फोन में वायरस का अटैक हो सकता है बल्कि ये आपके डाटा की भी चोरी कर सकती है.
आईआरसीटीसी की तरफ से बताया गया कि इस ऐप के पीछे जालसाज आईआरसीटीसी की ओर से होने का ढोंग करते हैं और व्यक्तिगत जानकारी जैसे कि आपके यूपीआई डिटेल और अन्य अहम बैंकिंग की जानकारी प्राप्त करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस ऐप को डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी गई है.
IRCTC Clone websites are the real threat to data base.
Be vigilant and follow the advisory issued by IRCTC.