New Delhi ( Namami Digital News )
दिल्ली मेट्रो बीते कुछ महीनों से ट्रेन के अंदर हो रही यात्रियों की अजीबो-गरीब हरकतों को लेकर चर्चाओं में हैं। कभी डांस, कभी झगड़ा तो कभी अश्लील हरकतों को लेकर दिल्ली मेट्रो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहता है।इस बीच अब दिल्ली मेट्रो में भीख मांगते विकलांग शख्स का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
https://youtube.com/shorts/oYsd5cnbjl4?feature=share3
दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने मेट्रो के अंदर एक शख्स की भीख मांगते हुए वीडियो पोस्ट करते हुए डीएमआरसी से सवाल किया, जिसके बाद DMRC ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
मेट्रो में भीख मांगता दिखा शख्स
मालूम हो कि एक ट्विटर यूजर महक शर्मा ने सोमवार सुबह एक वीडियो शेयर किया। 19 सेकंड के वीडियो में दिल्ली की मेट्रो के अंदर एक विकलांग शख्स भीख मांगता दिखाई दे रहा है।
24 जुलाई को पोस्ट किए गए इस क्लिप को 14 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भिखारी एक कोच से दूसरे कोच में जाकर भीख मांग रहा है।
‘मेट्रो में यह कब शुरू हुआ?’
वीडियो के कैप्शन में यूजर ने लिखा, “मेट्रो में यह कब शुरू हुआ?” (मेट्रो कोच में भीख मांगता एक दिव्यांग व्यक्ति)। जिसके बाद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ट्विटर यूजर से कोच नंबर की जानकारी लेने के बाद अपना जबाव दिया।
DMRC ने दिया जवाब
डीएमआरसी ने अपने रिप्लाई में लिखा कि किसी भी असुविधा के लिए खेद है। जांच की गई तो वहां इस तरह की कोई गतिविधि नहीं मिली। इधर, यूजर्स ने इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में मजा लेना शुरू कर दिया।