देश में गई रहे भारी बारिश के कारण रेलवे को कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है, साथ ही कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्ट करना पड़ा है.उत्तर रेलवे का कहना है कि देश में बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.
उत्तर रेलवे के कुछ सेक्शन पर बारिश का पानी आ जाने के कारण कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं. इसके साथ ही मंगलवार को भी आधा दर्जन समेत कई अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने इस संबंध में सूचना जारी की है. इसको लेकर बताया गया है कि, ”सुरक्षा के दृष्टिकोण से निम्नलिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.”
ये हैं रद्द ट्रेनें:
1.दिनांक 12 जुलाई को ”जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12356 जम्मूतवी-पटना अर्चना एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.”
2. दिनांक 12 जुलाई को ”सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.”
3. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को ”जयनगर से खुलने वाली गाड़ी सं. 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.”
4. दिनांक 12 जुलाई एवं 13 जुलाई को ”बनमनखी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14617 बनमनखी-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.”
5. दिनांक 13 जुलाई को ”जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 12332 जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरी एक्सप्रेस का परिचालन रद्द.”
6.दिनांक 12 जुलाई को जम्मूतवी से खुलने वाली गाड़ी सं. 18102 जम्मूतवी-टाटा एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ खूर्जा से किया जायेगा अर्थात यह गाड़ी जम्मूतवी खूर्जा के बीच रद्द रहेगी.