New Delhi (Namami Digital News Desk)
अपने चार बच्चों के साथ भारत में अवैध ढंग से प्रवेश करने वाली पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर के बारे में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में पागल सीमा ने अपना देश, धर्म, यहां तक कि अपना पति भी छोड़ दिया है।उसने दावा किया है कि वो सचिन के लिए कुछ भी कर सकती है , वो मर जाएगी लेकिन पाकिस्तान नहीं जाएगी।
फिलहाल जिस तरह से नेपाल के रास्ते सीमा हैदर ने इंडिया में प्रवेश किया है उसकी वजह से उसे लेकर बहुत सारे प्रश्न खड़े हो गए हैं। सीमा पाकिस्तानी है और उनके चाचा और भाई का संबंध पाकिस्तानी सेना से है इसलिए वो संदेह के घेरे में आ गई हैं, उसको लेकर मन में सवाल उठ रहा है कि ‘कहीं वो पाकिस्तानी जासूस तो नहीं ?’
ATS कर रही है सीमा हैदर और सचिन से पूछताछ
इसी बात को लेकर सीमा, सचिन और सचिन के पिता नेत्रपाल सिंह एटीएस के निशाने पर है। ATS ने इन तीनों से सोमवार को भी दस घंटे लगातार पूछताछ की थी लेकिन फिर सीमा हैदर और नेत्रपाल सिंह दोनों को घर भेज दिया था लेकिन सचिन को अपने पास ही रोक लिया था।भारत आने से पहले 70 हजार का मोबाइल खरीदा था
आज सुबह 9 बजे से फिर सीमा- नेत्रपाल को एटीएएस ने बुलाया और अभी भी तीनों से पूछताछ जारी है। ऐसे में बहुत सारी बातें भी सामने आई हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सीमा हैदर ने भारत आने से पहले केवल 13 लाख का अपना घर ही नहीं बेचा था, बल्कि उसने 70 हजार का मोबाइल भी खरीदा था और उसी मोबाइल से वो सचिन से बात कर रही थी। जबकि इससे पहले खबर आई थी कि उसके पास से पुलिस को चार फोन मिले थे और चारों ही काम नहीं कर रहे थे और जिसमें से तीन तो टूटे हुए थे।
13 मई को ही भारत अवैध ढंग से पहुंची थी सीमा
तो वहीं नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि ‘सीमा चार बच्चों के साथ 13 मई को यमुना एक्सप्रेसवे पहुंची थीं, जहां सचिन उसका इंतजार कर रहा था। उसने भारत के वीजा के लिए अप्लाई किया था लेकिन उसे वो मिला नहीं।’
सचिन-बच्चों संग फरार हो सकती थी सीमा हैदर!
‘इसलिए वो पाकिस्तान से पहले नेपाल गई और फिर वहां से दिल्ली के लिए बस पकड़ी और इसके बाद वो भारत पहुंची, वो दो महीने से नोएडा के मोहल्ला अंबेडकर नगर में अपने बच्चों और सचिन के साथ रह रही थी और जब उसे पता चला कि अब उसका मामला सबके सामने आ गया है तो वो सचिन और बच्चों संग फरार होने वाली थी।’
सीमा पर पैसे, मोबाइल, सोना चुराने का आरोप लगा
आपको बता दें कि सीमा हैदर की खबर सामने आने के बाद पाकिस्तान में उसके ससुरालवालों ने उस पर पैसे, मोबाइल, सोना चुराने और बच्चों को लेकर भागने का आरोप लगाया है, जिसके जवाब में सीमा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘गुलाम हैदर यानी कि उसके पति का परिवार काफी गरीब है, उनके पास इतना पैसा ही नहीं है कि चुराया जाए।’
‘मैंने किसी का कोई सामान नहीं चुराया है’
‘वो अपना मकान बेचकर आई है, जो कि उसके नाम पर था और सोने के नाम पर मेरे नाक की कील और कान का टॉप्स है, जो कि मैंने पहने हुए हैं और ये मेरी मां के हैं, जो कि मुझे शादी के वक्त मिला था, मैंने किसी का कोई सामान नहीं चुराया है।