Namami Digital News (Desk)
देश के मशहूर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को गत 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान आए हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। आज उनका निधन हो गया है। 58 की उम्र में ही फेमस कॉमेडियन इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं। दिल्ली एम्स में भर्ती होने के बाद से उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। राजू को आईसीयू में वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया था।
आपको बता दें कि जिम में ट्रेडमिल पर वॉक करते समय अचानक राजू श्रीवास्तव बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें तुरंत दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था। वहां डॉक्टरों ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव को हार्ट अटैक आया है। एम्स में उनकी एंजियोप्लास्टी भी की गई थी लेकिन उनकी हेल्थ में कोई सुधार नहीं हो पा रहा था। आइए आपको बताते हैं जिम में बेहोश होने से पहले राजू श्रीवास्तव के साथ आखिर क्या हुआ था।
जिम के स्टाफ ने बताई थी ये बड़ी बात
जिस जिम में राजू वर्कआउट कर रहे थे वहां के स्टाफ का कहना था कि जिम में राजू बिल्कुल फिट नजर आ रहे थे। वह बेहोश होने के काफी देर पहले से जिम में मौजूद थे और एक्सरसाइज कर रहे थे। वह अन्य लोगों की तरह बिल्कुल नॉर्मल नजर आ रहे थे। वह आराम से ट्रेडमिल पर वॉकिंग कर रहे थे लेकिन अचानक ही उन्हें बहुत पसीना आया और वह जमीन पर गिर पड़े और बेहोश हो गए। इसके बाद तुरंत राजू श्रीवास्तव को जिम के स्टाफ दिल्ली के एम्स अस्पताल में ले गए जहां बताया गया कि उन्हें हार्ट अटैक आया है।
राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही से रेस्पॉन्स नहीं कर रहा था
राजू श्रीवास्तव के करीबी दोस्त डॉ. अनील मोरारका ने बताया था कि राजू श्रीवास्तव का ब्रेन सही तरीके से रेस्पॉन्स नहीं कर पा रहा था और इसी के चलते उन्हें होश नहीं आ रहा था। डॉक्टरों के अनुसार उनके होश में न आने की वजह से उनका सही से इलाज भी नहीं हो पा रहा था। डॉक्टरों के मुताबिक सही ट्रीटमेंट के लिए राजू श्रीवास्तव का होश में आना बहुत ही जरूरी था।
राजू श्रीवास्तव को थी हार्ट से जुड़ी समस्या
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राजू श्रीवास्तव को हार्ट से जुड़ी समस्या पहले भी हो चुकी थी। बताया जाता है कि हार्ट की तकलीफ की वजह से पहली बार उन्हें 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं दूसरी बार 7 साल पहले राजू श्रीवास्तव हार्ट की समस्या के चलते ही मुंबई के लीलावती अस्पताल में भी भर्ती हुए थे। आपको बता दें कि हार्ट की समस्या दिखाई देने के बाद इलाज के दौरान स्टेंट भी डाला गया था।
42 दिनों तक बेहोश थे राजू श्रीवास्तव
राजू श्रीवास्तव करीब 42 दिनों तक बेहोश थे और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। उनके होश में न आने से डॉक्टरों की चिंता भी बढ़ती जा रही थी। आखिरकार आज उनकी मौत हो गई। राजू श्रीवास्तव के एम्स में भर्ती रहने के दौरान इंफेक्शन की वजह से बुखार भी हे गया था। हालांकि वह बाद में बुखार ठीक हो गया था। खबर थी कि राजू श्रीवास्तव ने बीच बीच में अपनी उंगलियां भी हिलाई थीं लेकिन वह पूरी तरह से होश में नहीं आ पाए और उनकी मौत हो गई।