Namami Digital News
फरीदाबाद, सतयुग दर्शन परिसर में स्थित ध्यान-कक्ष वैसे तो अपनी स्थापत्य कला व आध्यात्मिक मार्गदर्शन के संदर्भ में समभाव समदृष्टि के स्कूल के नाम से प्रसिद्ध है ही, पर समय-समय पर यहाँ अति सुन्दर आध्यात्मिक कार्यक्रम भी होते रहते हैं। कार्यक्रमों के समय खास तौर पर रात्रि के समय हरियाणा के इस अति सुन्दर पर्यटक स्थल की शोभा देखते ही बनती है। यहाँ का महौल अपने आप में अति सजीव है इसलिए देखने वाले मंत्रमुग्ध हुए बिना नहीं रह पाते और यहाँ के वातावरण का तो क्या ही कहना इसलिए आने वाले दर्शको को लगता है कि हम किसी और ही दुनियां में आ गए हैं। हरियाणा के पूर्व राज्यपाल श्री कप्तान सिंह सोलंकी जी ने तो अपने विजिट के दौरान यह तक कह दिया था कि इस परिसर में प्रवेश करते ही बने मुख्य सात द्वारों क्रमश: संतोष, धैर्य, सच्चाई, धर्म, सम, निष्काम एवं परोपकार से गुजरने के पश्चात् तो ऐसा लगता हे जैसे कलियुग में सतयुग के दर्शन हो गए हो। इस संदर्भ में आप को बता दें कि सतयुग दर्शन ट्रस्ट फिर से दीपावली के उपलक्ष्य में ध्यान कक्ष परिसर में दिनाँक 4 नवम्बर 2023 को शाम 5 बजे से अति ही सुन्दर व भव्य प्रकाशोत्सव नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है। इस कार्यक्रम में आप आध्यात्मिक मार्गदर्शन के साथ-साथ रंगारंग विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों, कठपुतली शो, वीड़ियो एवं लेज़र शो, मनोरंजक खेलो, गरबा आदि का तो आनन्द उठा ही सकेंगे साथ ही बच्चों के लिए लगाए गए झूलों एवं जायकेदार भोजन का भी लुत्फ उठा पाएंगे। कार्यक्रम के अंत में विशाल स्तर पर आरतियाँ भी कराई जाएंगी। दर्शकों के मनोरंजन के लिए शोपिंग स्टालस का भी आयोजन किया जा रहा है। कहने का मतलब यह है कि यहाँ का प्रकाशमय वातावरण बहुत आनन्दमय होगा, अत: अवश्य ही आयोजन का लाभ उठाना और साथ ही इस अति सुन्दर ध्यान कक्ष का परिभ्रमण भी कर कर आना।
फरीदाबाद स्थित ध्यान कक्ष में आयोजित होने जा रहा है
भव्य कार्यक्रम – प्रकाशोत्सव
