Namami Digital News
Kavita Upadhyay, Delhi
दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद लोगों की नजरें अब पार्टी की ओर से किए गए वादों पर है. चुनाव जीतने के बाद सरकार का गठन हो चुका है और पहली कैबिनेट बैठक में राजधानी दिल्ली में आयुष्मान योजना को मंजूरी दी गई है.
इसके बाद लोगों की नजरें महिलाओं के खाते में 2500 रुपये, फ्री सिलेंडर जैसे चुनावी वादों पर भी है.
इस बीच दिल्ली सरकार जल्द ही लोगों को सस्ती बिजली देने जा रही है. तय योजना के मुताबिक, बिजली दरें कम होने से लोगों का बिजली का बिल लगभग आधा हो जाएगा. बता दें, दिसंबर 2024 में दिल्ली इलेक्ट्रिसिटी रेग्यूलेटरी कमिशन (डीईआरसी) ने पावर परचेज अडजस्टमेंट चार्ज (पीपीएसी) कम कर दिया था. यह नई दरें मार्च से लागू होंगी, जिससे लोगों को बिजली का बिल घटकर लगभग आधा हो जाएगा.
अब इतना हो जाएगा पीपीएसी चार्ज
बता दें, दूसरे क्वॉर्टर में डीईआरसी ने पीपीएसी चार्ज में 8.75 प्रतिशत की बढ़ोतरी की थी, जिससे बिजली के बिलों में भारी बढ़ोतरी हुई थी. बिजली सप्लाई करने वाली कंपनियों ने तीसरे क्वॉर्टर में भी पीपीएसी की बढ़ोतरी की मांग की थी, हालांकि, डीईआरसी ने इससे इंकार कर दिया. इसके बाद पीपीएस चार्ज कम हो गया. साउथ, सेंट्रल और वेस्ट दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली बिजली कंपनी बीआरपीएल ने 18.19 फीसदी, ट्रांस यमुना एरिया में बीवाईपीएल ने 13.63 फीसदी और आउटर व नॉर्थ दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली कंपनी टाटा पावर ने पीपीएस चार्ज 20.52 फीसदी कम किया है.
कब से कम आएगा बिल
दिल्ली वासियों को सस्ता बिजली का बिल 20 मार्च के बाद मिल सकता है. दरअसल, दूसरे क्वॉर्टर में पीपीएसी की बढ़ी हुई दरें 20 दिसंबर तक लागू थी. तीसरा क्वार्टर 21 दिसंबर से 20 मार्च 2025 तक है. इसके बाद नए पीपीएस चार्ज के तहत बिजली के बिल वसूले जाएंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इससे प्रति माह 116 रुपये से लेकर 770 रुपये तक का लाभ उपभोक्ताओं को होगा.
300 यूनिट फ्री बिजली का किया है वादा
बता दें, भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली चुनाव में 300 यूनिट फ्री बिजली का भी वादा किया था. ऐसे में लोगों की नजर भाजपा के इस चुनावी वादे पर भी है. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार जल्द ही दिल्ली में 300 यूनिट फ्री बिजली का आदेश जारी कर सकती है.