Namami Digital News
Kavita Upadhyay
पंजाब नैशनल बैंक के पूर्वी दिल्ली मण्डल कार्यालय द्वारा “शहीद भाई बाल मुकुंद राजकीय सर्वोदय विद्यालय” में सामाजिक सेवा कार्य।
पंजाब नैशनल बैंक के पूर्वी दिल्ली मण्डल कार्यालय द्वारा अपनी सीएसआर गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 18.03.2025 को “शहीद भाई बाल मुकुंद राजकीय सर्वोदय विद्यालय ,शंकराचार्य मार्ग” में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंजाब नैशनल बैंक, मण्डल कार्यालय पूर्वी दिल्ली के मण्डल प्रमुख श्री संजय वर्मा, उप मण्डल प्रमुख श्री अमित आनंद, मुख्य प्रबन्धक श्रीमती रचना प्रसाद, सिविल लाइन्स शाखा प्रबंधक श्री राजीव कुमार एवं अन्य अधिकारीगण तथा “शहीद भाई बाल मुकुंद राजकीय सर्वोदय विद्यालय” के प्रधानाचार्य श्री मंजुल मनोहर, कार्यवाहक प्रभारी श्री जगत नागर तथा अन्य अध्यापकगण उपस्थित थे। आने वाली गर्मी के मौसम और विद्यालय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए मण्डल प्रमुख श्री संजय वर्मा तथा उप मण्डल प्रमुख श्री अमित आनंद द्वारा इस विद्यालय को एक वाटर कूलर, 25 पंखे , एक कंप्यूटर प्रदान किया गया। इसके अलावा स्कूल में पढ़ रहे छोटे बच्चों को लंच बाक्स और पानी की बोतले भी दी गयीं ।
इस अवसर पर मण्डल प्रमुख श्री संजय वर्मा ने अपने सम्बोधन में सूचित किया कि हमारा मंडल कार्यालय पंजाब नैशनल बैंक की महान परंपरा का अनुसरण करता है तथा समाज के जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए समय समय पर अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य तथा अन्य विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करता है। आज 18.03.2025 को इन बच्चों के प्रति अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए, इस विद्यालय में अपना योगदान करने का निर्णय लिया है , यही बच्चे हमारे देश का भविष्य है। हमने इन बच्चों के उत्थान के लिए इसमे छोटा सा सहयोग किया है और हमारा प्रयास रहेगा कि कमजोर वर्ग के उत्थान एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने के उद्देश्य से हम भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास करते रहेंगे। उप मण्डल प्रमुख श्री अमित आनंद ने प्रसन्नता व्यक्त की कि वे सामाजिक उत्तरदायित्व के इस नेक कार्य में जुड़ पाए। श्रीमती रचना प्रसाद, मुख्य प्रबन्धक ने सामाजिक उत्तरदायित्व के कार्य आगे भी जारी रखने का आश्वासन दिया ।
पंजाब नेशनल बैंक का कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पूर्वी दिल्ली मंडल कार्यालय द्वारा संपन्न
👇YouTube Link
👇Facebook link
https://www.facebook.com/share/v/1A7ubwUDXL/
एक हॉट वाटर कूलर, 25 सीलिंग फैन,200 से ज्यादा ठंडे पानी की बोतल और लंच बॉक्स आदि का वितरण