• Sun. Jul 27th, 2025

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

बैटरी शो इंडिया और रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्स्पो 2023 का इन्फोर्मा मार्केट इन इंडिया द्वारा शुभारंभ

ByNamami Digital News

Oct 5, 2023

Namami Digital News

बैटरी शो इंडिया और रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया एक्स्पो 2023 उद्योग जगत का एक ही मंच पर लेकर आए

इन्फोर्मा मार्केट इन इंडिया द्वारा एक ही स्थान पर आयोजित ये शो भारत के उर्जा क्षेत्र में स्थायी प्रगति एवं इनोवेशन्स को प्रोत्साहित करेंगे

नई दिल्ली

इन्फोर्मा मार्केट्स द्वारा आयोजित बैटरी शो इंडिया ने एशिया के सबसे विख्यात रिन्यूएबल एनर्जी एक्स्पो रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2023 के 16 वें संस्करण के साथ अपने पहले संस्करण की शुरूआत की। दोनों शोज़ का आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में 4 से 6 अक्टूबर के बीच किया जा रहा है। उद्योग जगत के दिग्गज, नीति निर्माता, विशेषज्ञ एवं प्रदर्शक स्थायी उर्जा समाधानों के प्रदर्शन के लिए इस मंच पर एक जुट हुए हैं। भारत के रीन्युएबल एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज एवं ईवी उद्योगों के दिग्गज इस असाधारण एवं ऐतिहासिक आयोजन में हिस्सा लेकर अपने विचार प्रस्तुत कर रहे हैं।

रिन्यूएबल एनर्जी एवं बैटरी समाधानों पर भारत के प्रतिष्ठित शो के उद्घाटन के अवसर पर मौजूद दिग्गजों में शामिल थे- श्री एलेक्स विटवर्थ, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड ऑफ एशिया पेसिफिक पावर एण्ड रीन्यूएबल्स रीसर्च, वुड मैकेन्जी; महामहिम श्री विनसेंज़ो डे ल्यूसा भारत के लिए इटली के अम्बेसडर; श्रीकुलजीत पोपली, पूर्व चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर- आईआरईडीए एवं पूर्व सलाहकार, आईएसए, डायरेक्टर क्लाइम फाइनैंस; श्री एन जनैया, वाईस चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, टीएसआरईडीसीओ; श्री क्रिस्टोफर ईव, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, इन्फोर्मा मार्केट्स इन एशिया; श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया और श्री रजनीश खट्टर, सीनियर ग्रुप डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इन इंडिया।

श्री एलेक्स विटवर्थ, वाईस प्रेज़ीडेन्ट एवं हैड ऑफ एशिया पेसिफिक पावर एण्ड रीन्यूएबल्स रीसर्च, वुड मैकेन्जी ने कहा, ‘‘नवीकरणीय उर्जा क्षेत्र की बात करें तो इसमें दो पहलु महत्वपूर्ण हैंः पिछले दो दशकों में ग्लोबल मार्केट दोगुना हो गया है और अगले दो सालों में इसके दोगुना होने की उम्मीद है। क्योंकि फॉसिल फ्यूल के बजाए नवीकरणीय उर्जा स्रोतों की मांग बढ़ रही है। उम्मीद है कि 2050 तक दुनिया की विद्युत की मांग का आधा हिस्सा पवन एवं सौर उर्जा द्वारा पूरा होगा। ऐसे में आने वाले दो दशकों में पवन एवं सौर उर्जा में आधुनिक तकनीकों में चार गुना बढ़ोतरी होगी। हालांकि इस सेक्टर में कई चुनौतियां हैं। अगले दशक में इसमें 3 ट्रिलियन डॉलर निवेश की ज़रूरत होगी, किंतु साथ ही यह सेक्टर उद्योग जगत के हितधारकों को ढेरों अवसर भी उपलब्ध कराएगा।’’

इस अवसर पर श्री कुलजीत पोपली, पूर्व चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर- आईआरईडीए एवं पूर्व सलाहकार, आईएसए, डायरेक्टर क्लाइम फाइनैंस ने कहा, ‘‘वर्तमान में जलवायु परिवर्तन दुनिया के लिए बड़ी चुनौती है, जिसे जल्द से जल्द हल करने की ज़रूरत है। इस संकट को हल करने के लिए हरित हाइड्रोजन, उर्जा संग्रहण एवं ई-मोबिलिटी कारगर हो सकते हैं। सरकार ने नेट-ज़ीरो उत्सर्जन के लक्ष्य रखे हैं और दुनिया के पास सीमित कार्बन बजट है। हरित उर्जा में निवेश तथा खासतौर पर भारत में ईवी का अडॉप्शन तेज़ी से बढ़ रहा है। जो परिवहन सेक्टर से होने वाले उत्सर्जन को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’

उम्मीद है कि बैटरी शो इंडिया के पहले संस्करण को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी। शो में 900 से अधिक ब्राण्ड्स, 250 प्रवक्ताओं और 40,000 से अधिक आगंतुकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। विभिन्न सेक्टरों जैसे उर्जा, ऑटोमोटिव, परिवहन, एवं मोबिलिटी के दिग्गज नवीकरणीय उर्जा एवं बैटरी समाधानों पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।

इस अवसर पर श्री योगेश मुद्रास, मैनेजिंग डायरेक्टर, इन्फोर्मा मार्केट्स इंडिया ने कहा, ‘‘बैटरी शो इंडिया एवं रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया 2023 का आयोजन एक साथ होना, रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज एवं ईवी सेक्टर में इनोवेशन एवं साझेदारियों को प्रोत्साहित करेगा। रिन्यूएबल एवं ईवी में भारत की लीडरशिप, तथा सरकारी सहयोग एवं महत्वाकांक्षी लक्ष्यों के चलते बैटरियों की मांग आने वाले समय में तेज़ी से बढ़ेगी। भारत नवीकरणीय उर्जा का दुनिया का चौथा सबसे बड़ा उत्पादक है और इसने 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय क्षमता हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ बैटरियों की मांग 25 फीसदी सीएजीआर की दर से बढ़ने का अनुमान है।’

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed