New Delhi (Namami Digital News Desk)
बागेश्वर धाम सरकार के श्री हनुमंत कथा सुनने के लिए दिल्ली में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी है. गुरुवार को बाबा के दरबार में भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे. वहीं, भारी भीड़ को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है.दिल्ली में उमड़ी भारी भीड़
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का श्री हनुमंत कथा गुरुवार को शुरू हो गया. पहले दिन भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी पहुंचे. दूर-दूर से भक्तों की भारी भीड़ जुटी है. तीन दिवसीय हनुमंत कथा का कार्यक्रम 8 जुलाई तक चलेगा. आयोजन पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित रामलीला उत्सव ग्राउंड में किया जा रहा है.
हनुमान कथा में लोगों की उमड़ी भीड़: बाबा बागेश्वर धाम सरकार के हनुमान कथा में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. आयोजकों का दावा है कि तकरीबन 50 हजार लोग हनुमंत कथा सुनने के किए यहां पहुंचे हैं. बाबा बागेश्वर धाम सरकार किसी भी वक़्त कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं. कथा में शामिल लोग बाबा के दर्शन के लिए बेताब हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम: कथा स्थल के पाससुरक्षा व्यवस्थाके मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. साथ ही अर्द्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा हजारों की संख्या में वॉलेंटियर भी तैनात है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, जिनसे हर वक्त कार्यक्रम स्थल पर नजर रखी जाएगी.
ऐसा है कार्यक्रम:
बाबा बागेश्वर धाम आज 6 जुलाई, गुरुवार को शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक हनुमान कथा करेंगे.
7 जुलाई को दोपहर 12 बजे से बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार लगेगा. उसके बाद फिर शाम में 4 से 8 बजे तक हनुमंत कथा होगी.
8 जुलाई को 21 यज्ञ कुंड बनेंगे. सुबह 8:00 से 11:00 तक यज्ञ का आह्वान होगा.
इसके बाद दोपहर 12 से 3 बजे तक 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा. फिर शाम में 4 से 8 बजे तक हनुमान कथा का आयोजन होगा.
आयोजकों की तरफ से तैनात बाउंस हटाया गया: बाबा बागेश्वर धाम सरकार हनुमान कथा की सुरक्षा में आयोजकों की तरफ से तैनात बाउंसर को दिल्ली पुलिस ने हटवा दिया है. बताया जा रहा है कि कुछ महिलाओं ने बाउंसर पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. इसके बाद पुलिस ने कथा स्थल की सुरक्षा में तैनात बाउंसरों को हटा दिया.
हालांकि, आयोजकों की तरफ से बदसलूकी के आरोपों को बेबुनियाद बताया गया है. उनका कहना है कि किसी भी महिलाओं के साथ किसी भी तरीके की बदसलूकी नहीं की गई है. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है. जल्द ही आयोजकों को भी सुरक्षा में तैनात किया जाएगा.