Namami Digital News
Kavita Upadhyay
रोटरी क्लब “प्रीत विहार” और रोटरी क्लब “दिल्ली सृजन” ने धर्मशीला नारायण सुपरस्पेशालिटी हॉस्पिटल के सहयोग से रविवार, 4 फरवरी 2024 को मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया।


यह शिविर आशियाना उपवन, अहिंसा खंड-2, इंदिरापुरम, में 11 बजे से 3 बजे तक हुआ।
रोटरी संगठन के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में रोटरी प्रीत विहार के प्रशासनी अध्यक्ष श्रीमती एमेली मुंशी और रोटरी सृजन के फाउंडेशन चेयरमैन श्री राजेश गोयल के नेतृत्व में, इसके मुख्य सदस्यों में से रोटरी सृजन के अध्यक्ष इंदर चौधरी, सहित संयुक्त सचिव पल्लवी जी और दीपक जी, उपाध्यक्ष वी.एन. त्यागी जी, प्रशासन निदेशक अजय जी, लोकप्रियता निदेशक शुभंकर जी, और खजांची अरुणाव चंदा जी, ने इस शिविर की सफलता में योगदान किया।
विशेषज्ञ चिकित्सक और महिला स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने मुफ्त परामर्श प्रदान किया, और विभिन्न जाँचें जैसे कि बीपी, बीएमडी, ईसीजी, आरबीएस, मैमोग्राफी, स्तन जाँचें, आदि की गईं। *कुल मिलाकर 150 जाँचें की गईं, जिसमें 80 व्यक्तियों के साथ महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विस्तृत जाँचें शामिल थीं*।
इस शिविर का एकमात्र उद्देश्य था स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जितने भी लोग हो सके, उन्हें स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देना। रोटरी आशियाना उपवन को शिविर की मेजबानी के लिए हृदय से धन्यवाद देती है, और उनके प्रधान अजय शुक्ला, धर्मशाला हॉस्पिटल के श्री राम शर्मा और उनकी टीम का कृतज्ञता भी व्यक्त की जाती है।