Namami Digital News
Kavita Upadhyay
27 दिसंबर 2023 को कला निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।विद्यार्थियों द्वारा उनके मॉडल प्रस्तुत किये गये। सभी प्रतिभागियों ने चंद्रयान, अंतरिक्ष उपग्रह, डीसी मोटर, वैक्यूम क्लीनर जैसे विज्ञान से संबंधित अपने मॉडल दिखाए।



सौर मंडल आदि विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित मॉडल के माध्यम से छात्रों की प्रतिभा प्रदर्शित होती है।मुख्य अतिथि श्री ओपी राय, संस्थापक अध्यक्ष, कला निकेतन ग्रुप ऑफ स्कूल्स। स्कूल प्रबंधन समिति के कार्यकारी सदस्य श्री अमित कुमार शर्मा ने उपप्रधानाचार्य श्री एस.पी. शर्मा के साथ प्रदर्शनी का सर्वेक्षण किया और छात्रों से विवरण पूछा और उन्हें बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विज्ञान मॉडलों ने सुंदर एवं रचनात्मक आलेखों से सभी को आकर्षित किया।कुल 68 मॉडल थे। और कुल 134 छात्रों ने प्रदर्शनी में भाग लिया। श्रीमती ज्योति वर्मा. समन्वयक एवं श्रीमती प्रीति त्यागी, संयोजक,की देखरेख में प्रदर्शनी आयोजित की गई । यह एक अद्भुत अनुभव था जिसने हमारे ज्ञान और कौशल में सुधार किया। प्रदर्शनी में माता-पिता भी अपने बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए आए तथा उनके साथीकरण और प्रोत्साहन ने बच्चों को और भी सकारात्मक तरीके से प्रभावित किया । इस विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय में वैज्ञानिक शैली और नवाचार को प्रोत्साहित किया। छात्रों की अद्भुत प्रदर्शनी ने हमें नई ऊंचाइयों की दिशा में आगे बढ़ने का जोश दिया है।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के नाम निम्नलिखित हैं –
प्राथमिक विभाग से -विवान खंडेवाला ,दुष्यंत प्रथम स्थान(कक्षा चौथी) , नीर चौहान ईशानी त्यागी द्वितीय स्थान (कक्षा पांचवीं ) प्रियांशु तथा कनिष्ठ ने तृतीय स्थान(कक्षा चौथी) प्राप्त किया l
माध्यमिक विभाग से जस्टिन, लकी ने प्रथम स्थान (कक्षा आठवीं)
प्राची शर्मा, माही द्वितीय स्थान(कक्षा आठवीं)अवनी श्रीवास्तव तथा चारुल शर्मा ने तृतीय स्थान (कक्षा सातवीं)प्राप्त किया ।
उच्च माध्यमिक विभाग से ऋषभ भारद्वाज, मनन सेठ प्रथम स्थान (कक्षा नौंवी) वैभवी शर्मा, अनु दुबे द्वितीय स्थान(कक्षा नौंवी)
वंश कुमार ,हर्ष तेजान तृतीय स्थान (कक्षा दसवीं) प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में, उप प्रधानाचार्य श्री एस.पी. शर्मा जी ने छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को धन्यवाद दिया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।