दिल्ली जल बोर्ड ने पिछले 9 महीने से ठेकेदारो के द्वारा किये गए कार्यो का भुगतान ठेकेदारो को आज तक नही दिया है जिसके संदर्भ में दिल्ली जल बोर्ड के ठेकेदार वैलफेयर एशोसिएशन प्रतिनिधि मंडल उप प्रधान श्री लखमी चंद शर्मा, महासचिव श्री विनय मंगला, सदस्य श्री योगेश गुप्ता व ठेकेदारों सहित कई बार दिल्ली जल बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महोदय, वाइस चेयरमैन श्री भारती जी ,सदस्य जल, सदस्य निकाय , सदस्य वित्त सहित सभी अधिकारी गणों से अपनी फरियाद लेकर मिल कर लगा चुके हैं लेकिन आज तक ठेकेदारों का कोई भुगतान नही मिला है केवल झूठे आस्वासन ही मिल रहे है आज फिर आर्थिक तंगी से बहुत परेशान होकर ठेकेदार वैलफेयर एशोसिएशन प्रतिनिधि व ठेकेदारों सहित माननीय उपराज्यपाल महोदय दिल्ली के सचिवालय में अपनी फरियाद लेकर कर गए। वहाँ हमारा प्रार्थना पत्र ले लिया है। और आस्वासन दिया है कि हम इस प्रार्थना पत्र पर भुगतान के संदर्भ में शीघ्र संज्ञान लेंगे।