New Delhi (Namami Digital News Desk)
1 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गया है. अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में 62 दिवसीय पवित्र यात्रा के लिए पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गया है. केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने कहा यात्रा इस साल 1 जुलाई को शुरू होगी और 31 अगस्त, 2023 को समाप्त होगी. रजिस्ट्रेशन अनंतनाग जिले में पहलगाम ट्रैक और गांदरबल जिले में बालटाल के लिए शुरू हो गया है. यात्रा पर जाने वाले लोग रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन मोड से भी करा सकते हैं.
इन बैंकों में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा
अधिकारियों ने कहा कि ऑफलाइन पंजीकरण पंजाब नेशनल बैंक की 316 शाखाओं, जम्मू-कश्मीर बैंक की 90 शाखाओं, यस बैंक की 37 शाखाओं और एसबीआई बैंक की 99 शाखाओं सहित देश भर की 542 बैंक शाखाओं में किया जा सकता है. इस बीच, इस वर्ष पंजीकरण में एक नई सुविधा आधार-आधारित पंजीकरण है, जिसमें पंजीकरण के लिए तीर्थयात्री के अंगूठे का स्कैन लिया जाएगा. दिशानिर्देशों के अनुसार, 13-70 वर्ष की आयु के व्यक्ति अमरनाथजी यात्रा 2023 के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं और सभी तीर्थों के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र अनिवार्य है.
इच्छुक लोग अमरनाथ यात्रा 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.jksasb.nic.in पर पंजीकरण करा सकते हैं.
Step 1- श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की आधिकारिक वेबसाइट यानी www.jksasb.nic.in पर जाएं.
Step 2- ऑनलाइन सर्विसेज टैब पर क्लिक करें और ‘रजिस्टर’ पर क्लिक करें
Step 3- इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
Step 4- सभी आवश्यक डिटेल दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
Step 5 – मोबाइल फोन पर आए ओटीपी डालें.
Step 6 – एप्लीकेशन प्रोसेसिंग होने लगेगा और फिर आपके फोन पर एक एसएमएस आएगा.
Step 7 – आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर यात्रा परमिट डाउनलोड करें.