New Delhi (Namami Digital News Desk)
भारत विकास परिषद् ने अपना 61 वां स्थापना दिवस दिनांक 10 जुलाई 2023 को कमानी ऑडिटोरियम नई दिल्ली में बड़े ही उल्लास पूर्वक मनाया। *स्थापना दिवस* एवं *सनदी लेखाकारों का भारत के समग्र विकास में योगदान* विषय पर गोष्ठी का यह उत्सव भा वि प पूर्वी दिल्ली प्रांत द्वारा आयोजित किया गया जिसके संयोजक रहे सीए वेद रुस्तगी।
वर्षा ऋतु के कारण प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद भी पूरा हॉल भरा हुआ था।
इस समारोह में हमें हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह संधू, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुरेश जैन, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री विनीत गर्ग, क्षेत्रीय महासचिव श्री राज कुमार अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला एवं बाल विकास श्रीमति रश्मि गोयला जी, क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव श्री अरिहंत जैन, क्षेत्रीय मंत्री श्री रवि मोहन गर्ग एवं क्षेत्रीय मंत्री श्री उदयवीर जी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में श्री कर्नल सिंह, प्रवर्तन निदेशालय एवं विशेष अतिथि के रूप श्री जे आर पाणीग्रहि, महानिदेशक, जी एस टी व सीमा शुल्क ने समारोह की गरिमा बढ़ाई। सीए गौरव गर्ग, चेयरमैन एनआईआरसी मुख्य वक्ता रहे।
इस समारोह में सीए गौरव गर्ग, चेयरमैन एनआईआरसी, सीए हंस राज चुग एवं सीए राज चावला, सदस्य केंद्रीय परिषद,भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान को सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त परिषद द्वारा दो महिलाएं:
(1. श्रीमती पाना देवी जी
2.श्रीमती विमला पुंडीर जी)
*महिला सशक्तिकरण* के अंतर्गत, चार सीए:
1. सीए प्रदीप जैन जी
2. सीए रोहित वासवानी जी
3.सीए संजय पांडेय जी
4. सीए सुधीर गर्ग जी को उनके *समाज में विशेष योगदान के रूप में* तथा भा वि प के चार *वरिष्ठ कार्यकर्ता*
1. श्री मदन मालिक जी
2.श्री डी एन ग्रोवर जी 3. श्री भूषण लाल पराशर जी
4. श्री जय प्रकाश अग्रवाल जी *सम्मानित किए गए।* कार्यक्रम संयोजक *सीए रवि अग्रवाल* जी को उनके द्वारा दिए गए विशेष सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस बार हमारी 19 शाखाओं ने अपनी उपस्थिति एवं भागीदारी दर्ज की।
पूरे समारोह में मंच संचालन का दायित्व *श्री विपुल जैन एवं सीए उमाशंकर गोयल* द्वारा बखूबी निभाया। इस बार अतिथियों के रजिस्ट्रेशन का दायित्व विवेक विहार शाखा ने तथा परिषद के सदस्यों का रजिस्ट्रेशन के कार्य को विस्तार शाखा ने बहुत ही सुंदर तरीके से निभाया। सभी
अतिथियों एवं सदस्यों का स्वागत चंदन के टीके द्वारा शाखा सम्राट द्वारा किया गया।
अंदर हॉल में अतिथियों को यथा स्थान पर बैठाने में सहायता का दायित्व मघु विहार एवं आईपैक्स शाखा ने निभाया।
गांधी नगर शाखा ने पार्किंग की व्यवस्था को बहुत ही व्यवस्थित ढंग से निभाई।
शोभना भार्गव जी ने अपनी टीम के साथ वंदे मातरम् एवं राष्ट्र गान का कार्य संपन्न कराया।
चाय एवं नाश्ता तथा खाने के डिब्बे के वितरण का कार्य मानसरोवर एवं घोंडा शाखा के द्वारा बड़े ही आत्मीय व्यवहार द्वारा संपन्न किया गया। श्री संजय गोयल प्रांतीय अध्यक्ष एवं श्री विपुल जैन महासचिव ने प्रांत की अपनी पूरी टीम को अपने साथ जोड़कर इस कार्यक्रम को सफ़लता के शिखर पर ले गए। पुनः सभी का वंदन एवं अभिनंदन। सभी शाखाओं की सभी कार्यकर्ता बंधुओं एक भगिनियों को विशेष रूप से नमन।
*अनिल कुमार गुप्ता,* प्रांतीय उपाध्यक्ष संपर्क दिल्ली प्रांत पूर्व।