• Sun. Jul 27th, 2025

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

6 दिसम्बर हिन्दू राष्ट्र पुनरोत्थान दिवस के रूप में धुम-धाम से मनाया गया – गोयल

ByNamami Digital News

Dec 6, 2023

Namami Digital News
Kavita Upadhyay

नई दिल्ली। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता भाजपा श्रीजय भगवान गोयल ने सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र के मौजपुर में यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट द्वारा आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व श्री राम भक्तों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 6 दिसम्बर, भारत के इतिहास में मील का पत्थर है, जब इसी दिन 1992 को अयोध्या में तथाकथित बाबरी ढांचे को पूरी तरह से तोड़ दिया गया था। पूरा हिन्दू समाज एक जुट होकर उसी दिन से शौर्य दिवस व विजय दिवस के रूप में मनाते हुए बड़े-बड़े आयोजन करके हिन्दू जन जागरण का कार्य लगातार करता आ रहा है। हमारा मानना है कि 6 दिसम्बर 1992 को जो बाबरी ढांचा नुमा दाग हिन्दुओं के माथे पर लगा हुआ था उसे पुरे हिन्दू समाज ने एक जुट होकर मिट्टी में मिला दिया था।
श्री गोयल ने कहा कि अगर 6 दिसम्बर 1992 को बाबरी ढांचा नहीं तोड़ते तो शायद ही श्रीराम मंदिर का निर्माण नहीं हो पाता, इसलिए करोड़ों हिन्दुओं के लिए 6 दिसम्बर का दिन हिन्दू राष्ट्र पुनरोत्थान दिवस है। इंतजामिया कमेटी ईदगाह व श्री कृष्ण जन्म भूमि, मथुरा को श्री गोयल ने चेतावनी देते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्म भूमि स्थान से ईदगाह रूपी मलबा वहां से हटा ले, तो हिन्दू आपको यहां से डेढ़ गुना ज्यादा जमीन, बृज चौरासी कोस के बाहर खरीद कर दे सकता है अन्यथा मथुरा श्री कृष्ण जन्म भूमि प्राप्त करने के लिए 6 दिसम्बर की घटना की पुनरावृत्ति भी हो सकती है। श्री गोयल ने बताया कि मा. इलाहबाद हाई कोर्ट में इस विषय पर हमारा मुकदमा चल रहा है, जिसका जल्द ही समाधान होने की पुरी सम्भावना है। श्री राम जन्मभूमि के प्रचार प्रसार में भारत के तेजस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री मोदी जी का हार्दिक धन्यवाद भी किया जो दिन रात सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व भारत को विश्वगुरू बनाने के प्रयासों में निरंतर लगे हुए हैं।
इस अवसर पर डॉ. सत्य नारायण जटिया वरिष्ठ सदस्य, संसदीय बोर्ड व केन्द्रीय चुनाव समिति, भाजपा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर कहा कि आज सन्तों के सान्निध्य में, अयोध्या से आध्यात्मिक रूप से आवेशित होकर आए, अक्षत को कलश में डाल कर जन जन में वितरण करने का भव्य समारोह मौजपुर में आयोजित किया गया उसके लिए मैं सभी श्री राम भक्तों का स्वागत व अभिनदंन करता हूं।
उन्होंने कहा कि जब 22 जनवरी 2024 को आदरणीय प्रधानमंत्री श्री मोदी जी आयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा की पूजा कर रहे होंगे, तब सभी, राम भक्त अपने-अपने मौहल्ले के मंदिरों व घर के मन्दिरों में, इन आकेशित अक्षत के साथ पूजा करेगें, ताकि वो भी आयोध्या की इस विशेष पूजा का हिस्सा बन सके और भगवान श्री राम की कृपा का पात्र बने। इसलिए आज का दिन बहुत ही पवित्र, पावन व विशेष है और सभी को हिन्दु होने का गर्व महसूस हो रहा है। इस अवसर पर जमूना पार के प्रमुख रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सम्मान किया गया क्योंकि यह सब भी रामलीलाओं के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार व प्रसार करते है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं द्वारा व मंच से भी 1. जन जन को जगाना है, घर घर अक्षत पहुंचाना है 2. अयोध्या से आए अक्षत घर घर पहुंचाना है, पूरे देश में राम राज्य लाना है। 3. घर-घर में अक्षत से पूजा करवाना है, भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाना है। 4. भारत में अयोध्या के बाद, अब मथुरा काशी को सजाना है अब गुलामी के प्रतीकों को, जड़ से मिटाना है। 5. अयोध्या काशी तो अब हमारी है, श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा की अब तैयारी है यह जयघोष व जयकारे लगाए गए।
आज के इस विशेष भव्य कार्यक्रम में सर्वश्री महंत दिग्म्बर नाथ बाबा श्याम गिरी जी महाराज, स्वामी सूर्यदेव चेतनय देव जी महाराज, संत शिरोमणी महंत अमरनाथ जी, बाबा श्याम नाथ, सुरेन्द्र मोहन गुप्ता, अमर नाथ गोयल, रमाकांत शर्मा, महेन्द्र मनचंदा, अवध कुमार, सांवर तायल, जय प्रकाश बघेल, मनदीप गोयल आदि उपस्थित रहें।

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed