New Delhi (Namami Digital News Desk)
पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन में बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने शनिवार को श्री हनुमत कथा के समापन के दौरान हिंदू धर्म का विरोध करने वालों पर सीधे तौर पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि वह भारत में सनातन धर्म विरोधियों की दिशा व दशा बदलना चाहते हैं। इस कड़ी में अब भारत में रहना होगा तो सीता राम बोलना होगा। तुम अपनी जलन बरकरार रखो हम अपना जलवा बरकरार रखेंगे। लिहाजा प्रतिदिन तिलक लगाओ और सीता राम बोलो।
धीरेंद्र शास्त्री ने कथा दिल में श्रीराम बसे हैं और मन में श्री जानकी, बैठा है खड़ताल बजाए, रघुवर के नाम की… आदि भजनों के साथ संपन्न की। इस दौरान उन्होंने हनुमान की लीलाओं से अवगत कराने के साथ-साथ अपने चिर परिचित अंदाज में हिंदू विरोधियों को सचेत भी किया। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में अपनी कथा होने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि दिल्ली में कथा होना बहुत बड़ी बात है। इससे साबित हो रहा है कि भगवान लोगों को सद्बुद्धि दे रहा है। दरअसल देश के करीब-करीब तमाम इलाकों में उनका कथा करना विवादों में छाया रहा है। इस कारण सभी को आयोेजन के विरोध की आशंका थी, मगर दिल्ली में उनकी कथा शांतिपूर्ण हो गई।
उन्होंने अंत में पंडाल में मौजूद लोगों से कहा कि उन्हें कथा पूरी समझ में आई या फिर हल्की फुल्की। इस दौरान लोगों ने दोनों हाथ उठाकर बताया कि उन्हें कथा बहुत अच्छी लगी और पूरी समझ में आई। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने कथा करते हुए हनुमान की महिमा के बारे में बताया। भगवान राम के प्रति हनुमान की आस्था का उल्लेख किया। भजनों पर श्रद्धालु स्वयं को झूमने से नहीं रोक सके। हालांकि कथा सै पहले बारिश के कारण स्थल पर पानी भर गया, इसे निकालने में आयोजकों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी, श्रद्धालुओं को भी इसे पार पाने में काफी परेशानी उठानी पड़ी, मगर कथा लिए उन्होंने इसकी परवाह नहीं की।