New Delhi (Namami Digital Desk)
दिल्ली में रहने वालों को सोमवार को बिजली का ‘झटका’ लगा. क्योंकि राजधानी में बिजली की दरों में इजाफा किया गया है. दरअसल, पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट (PPAC) के माध्यम से दिल्ली में बिजली दरों में बढ़ोतरी की गई है.
इस फैसले के बाद राजधानी के दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, ट्रांस-यमुना क्षेत्र, पुरानी दिल्ली नई दिल्ली में रहने वाले लोगों को 10 फीसदी ज्यादा बिजली का बिल देना होगा. इससे बीएसईएस इलाको में भी बिजली की 10 प्रतिशत महंगी हो जाएगी. यही नहीं एनडीएमसी यानी नई दिल्ली इलाके में रहने वालों को भी अब ज्यादा बिल देना होगा.
कंपनियों की मांग पर राजी हुई डीईआरसी
बता दें कि दिल्ली विद्युत नियामक आयोग (DERC) ने पावर डिस्कॉम, बीवाईपीएल (YSES Yamuna) बीआरपीएल (BSER Rajdhani) की याचिकाओं को स्वीकार कर लिया है. बता दें कि डीईआरसी ने 22 जून के एक आदेश में बिजली खरीद की ऊंची लागत के आधार पर कंपनियों की टैरिफ बढ़ाने की मांग पर मुहर लगा दी है.
अब इतना ज्यादा करना होगा भुगतान
दिल्ली विद्युत नियामक आयोग के इस फैसले बाद ग्राहकों को अब अगले 9 महीनों के लिए यानी जुलाई 2023 से मार्च 2024 के बीच बीवाईपीएल कंज्यूमर को 9.42 फीसदी अधिक बिल का भुगतान करना होगा. जबकि बीआरपीएल के ग्राहकों को 6.39 प्रतिशत अधिक बिल देना होगा. इसके अलावा एनडीएमसी इलाकों में रहने वाले लोगों को इस दौरान 2 फीसदी अतिरिक्त बिल चुकाना होगा.
इन क्षेत्र के लोगों को मिली राहत
बता दें कि ये दाम इन इलाकों के लिए पहले से लागू पावर परचेज एग्रीमेंट कॉस्ट के अतिरिक्त देनी होंगी. जो एनडीएमसी के लिए 28 फीसदी है जबकि बीआरपीएल के लिए ये 20.69 प्रतिशत बीवाईपीएल के लिए 22.18 फीसदी है. हालांकि, जिन इलाकों में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड बिजली सप्लाई करती है उन इलाकों में रहने वाला ग्राहकों को राहत मिलेगी. क्योंकि यहां पर बिजली के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं. बता दें कि बिजली वितरण करने वाली कंपनियों ने पिछले महीने आयोग को एक पत्र लिखा था. जिसमें उन्होंने पीपीएसी में तत्काल वृद्धि की मांग की थी.