New Delhi ( Namami Digital News Desk)
Sawan का पवित्र महीना चल रहा है। यह समय धार्मिक कामों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। इस महीने में देश भर से श्रद्धालु कई सारे मंदिरों में जल चढ़ाने के लिए जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस सावन के पवित्र महीने में किसी धार्मिक यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप वैष्णो देवी (Mata Vaishnodevi) की पवित्र यात्रा पर जा सकते हैं।
IRCTC वैष्णो देवी की यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज की पेशकश कर रहा है। इसमें आप काफी कम पैसे में यह धार्मिक यात्रा कर सकते हैं। ऐसे में आइये जानते हैं इस टूर पैकेज से जुड़ी हर एक तरह की डिटेल के बारे में।
IRCTC का वैष्णो देवी टूर पैकेज
IRCTC का वैष्णो देवी टूर पैकेज खास तौर पर दिल्ली वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इस टूर की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी। यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस के जरिए जम्मू के लिए रवाना होंगे। टूर के दूसरे दिन सैलानी जम्मू रेलवे स्टेशन से कटरा के लिए रवाना होंगे। सरस्वती धाम में सैलानियों को यात्रा की पर्ची थमाई जाएगी। इसके बाद सैलानी होटल में चेक इन करेंगे। ब्रेकफास्ट के बाद सैलानियों को बाणगंगा तक छोड़ दिया जाएगा। इसके बाद सैलानी मां वैष्णो देवी के दर्शन करेंगे।
तीसरे दिन का टूर प्लान
टूर के तीसरे दिन सैलानी जम्मू रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो जाएंगे। रास्ते में सैलानी कांड कंडोली टेपलू, रघुनाथ जी टेंपल और बागे बहू गार्डन की सैर करेंगे। इसके बाद सैलानी जम्मू रेलवे स्टेशन से वापस राजधानी एक्सप्रेस के जरिए नई दिल्ली के रवाना हो जाएंगे। आइये अब टूर पैकेज के किराये और इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी हासिल कर लेते हैं।
क्या है टूर पैकेज का किराया और मिलने वाली सुविधाएं
IRCTC के इस वैष्णो देवी के 3 रातों और 4 दिन वाले टूर पैकेज के लिए आपसे 6795 रुपये का किराया लिया जाएगा। इस टूर पैकेज में सैलानियों को राजधानी एक्सप्रेस में एसी थ्री टीयर का टिकट, कटरा में होटल में रुकने का इंतजाम, खाना, घूमने के लिए गाड़ियां और इस तरह की कई सारी सुविधाएं दी जाएंगी।