Namami Digital News
Kavita Upadhyay (New Delhi)
Uttar Kumar: हरियाणवी सिंगर और एक्टर उत्तर कुमार इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सिंगर पर हरियाणवी एक्ट्रेस ने संगीन आरोप लगाए हैं. चलिए उत्तर कुमार के बारे में डिटेल में जानते हैं.
हरियाणा के मशहूर सिंगर और एक्टर उत्तर कुमार इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. सिंगर पर हरियाणवी एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया था। वहीं अब सामने आया है कि पुलिस कस्टडी के समय सिंगर की बॉडी में जहर मिला है, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. इस बात की जानकारी सिंगर के इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी गई है. जब से ये केस सामने आया है तभी से हर कोई उत्तर कुमार के बारे में जानना चाहता है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर उत्तर कुमार कौन हैं?
कौन हैं उत्तर कुमार?
उत्तर कुमार उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. वहीं हरियाणवी इंडस्ट्री में वो एक जाना-माना नाम हैं. फिल्म इंडस्ट्री में वो सिंगर के साथ-साथ राइटर, एक्टर और डायरेक्टर भी हैं. गाजियाबाद के बेहता हाजीपुर गांव के रहने वाले उत्तर कुमार ने एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन से अपनी पढ़ाई की है. उन्हें इंडस्ट्री में पहचान सुपरहिट मूवी ‘धाकड़ छोरा’ मूवी से मिली थी. इसके साथ ही उत्तर कुमार ‘बेधड़क’, ‘बावली’ और ‘करुणा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.
किस मामले में फंसे एक्टर?
बता दें उत्तर कुमार पर एक हरियाणवी एक्ट्रेस ने जून में दुष्कर्म और यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कराया था. पुलिस मामले में जांच कर रही थी और इसके बाद उत्तर कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. अब उत्तर कुमार के इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की गई है जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस कस्टडी के दौरान उनकी बॉडी से जहर मिला है और वो अस्पताल में भर्ती हैं.
यूपी के गाजियाबाद में दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार मशहूर हरियाणवी अभिनेता व फिल्म निर्माता-निर्देशक उत्तर कुमार को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. अमरोहा स्थित फार्म हाउस से हिरासत में लिए जाने के बाद उत्तर कुमार की तबीयत बिगड़ गई थी. जिसके बाद उन्हें पहले कौशांबी के निजी अस्पताल और फिर एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. स्वास्थ्य परीक्षण में रिपोर्ट सामान्य आने पर कुमार को अदालत में पेश किया गया, जहां उनको डासना जेल भेजने के आदेश दिए गए.
इन गानों से मिली पहचान
फिल्मों के साथ-साथ उत्तर कुमार हरियाणवी गाने भी गा चुके हैं. ‘मेरे दिल में कर गया घायल’, ‘उठी-उठी’, ‘सबते सोहनी’ और ‘तारीफ’ जैसे गानों में भी उत्तर कुमार ने अपनी आवाज दी है. वहीं उत्तर कुमार फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं. उन्होंने सिंगिंग और एक्टिंग में नाम कमाने के बाद ‘खटारा’ और ‘कंवर साहब’ जैसी फिल्मों को डायरेक्ट भी किया.
