• Sun. Jul 27th, 2025

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

शाहदरा जिला में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का आयोजन

ByNamami Digital News

Dec 5, 2023


Namami Digital News


आज लक्ष्मी नगर विधानसभा में पांडव नगर व शकरपुर में मोदी सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा लाभार्थियों तक योजनाओं की छत प्रतिशत पहुंचे हो, इस हेतु कैंप लगाया गया। मोदी सरकार की गारंटी मोदी है तो मुमकिन है।*
*1). 13.5 करोड़ नल कनेक्शन नल से जल, पानी की सुविधा लोगों को मिला।*
*2).अब तक हर महीने 80 करोड लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है निशुल्क जो अगले 5 साल के लिए भी मोदी जी ने घोषणा कर दी है।*
*3). 13.5 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उनका जीवन यापन और जीवन स्तर सुधर गया है मोदी सरकार की गारंटी हर गरीब का मुफ्त इलाज 55 करोड लोगों को दी जा रही है हर साल ₹500000 तक मुफ्ती इलाज की निश्चिंत्यता। सस्ती दवाई अच्छी दवाई कम से कम 75% डिस्काउंट अब जरूरतमंदों के 23000 करोड़ से भी ज्यादा रुपए बचे हैं।*
*4)जीवन धारा मोबाइल डिस्पेंसरी योजना के तहत मुफ्त दवाई वितरण।*
*5). प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी वाले भाइयों और बहनों को 10000, 20000 और 50000 रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी आवेदन हेतु कैंप आयोजित किया।*
*6).आधार कार्ड बनवाने, सत्यापन व त्रुटियां को ठीक करने के लिए कैंप।*
*7). विकसित भारत संकल्प यात्रा कैंप*
*1).प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना 2).मुद्रा योजना 3).प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना 4).प्रधानमंत्री जीवन धन योजना 5).प्रधानमंत्री सुनिधि योजना 6). अटल पेंशन योजना 7).स्टार्टअप इंडिया योजना आदि विभिन्न योजनाएं लोन हेतु पंजाब नेशनल बैंक द्वारा कैंप लगाया।*
*8).स्वास्थ्य जांच के लिए कैंप आयोजित किया गया जिसमें विशेष रूप से टी.बी. को डिटेक्ट करने के लिए एक्स-रे की व्यवस्था की गई। महिलाओं को विश्व स्तनपान योजना से अवगत कराया गया जानकारी दी गई और महिलाओं के लिए विशेष रूप से हीमोग्लोबिन, मधुमेह, रक्तचाप आदि जाचने के लिए टेस्ट और एनीमिया मुक्त भारत हो एनीमिया मुक्त महिलाएं हो इसका जागरूकता अभियान चलाया गया। इंद्रधनुष योजना इंद्रधनुष योजना के अंतर्गत टीकाकरण नवजात बच्चों से लेकर 5 वर्ष तक। मालनूट्रिशन की कमी बच्चों और महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया।*
*9). साथ ही उजाला योजना के अगले चरण के लिए कागजी इकट्ठे कर गए जो अभावग्रस्त महिलाएं हैं जिनके पास अब तक गैस कनेक्शन नहीं है अभी तक आपको जानकारी है 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को निशुल्क गैस के चूल्हे व गैस सिलेंडर दिए गए हैं।
*यह सभी कैंप एक साथ एक ही जगह पर आयोजित किया। डाकघर बचत योजना सुकन्या समृद्धि योजना से भी जानकारी दी गई लोगों को अवगत कराया गया के डाकघर में पैसा जमा करने से अधिक से अधिक कैसे वह ब्याज प्राप्त कर सकते हैं!* *आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिल्ली भाजपा उपाध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, लता गुप्ता, लक्ष्मी नगर से विधायक अभय वर्मा, जिला अध्यक्ष संजय गोयल, निगम पार्षद यशपाल कंटूरा,पांडव नगर मंडल अध्यक्ष सोहन कुमार, शकरपुर मंडल अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा शाहदरा जिला प्रवक्ता भारत गौड़ जिला महामंत्री गीता शर्मा आदि कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे जिला अध्यक्ष संजय गोयल ने इस काम में लगे सभी कार्यकर्ताओं व सरकारी कर्मचारियों का हृदय पूर्वक धन्यवाद किया।

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Exit mobile version