• Mon. Sep 15th, 2025

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

अचानक बदल गया फोन का डिजाइन? जानें क्या है वजह,Messages में भी दिखेगा बदलाव

ByNamami Digital News

Aug 23, 2025

Namami Digital News

Kavita Upadhyay

आप Google Phone App इस्तेमाल करते हैं तो आपको एक बड़ा बदलाव दिख रहा होगा. कई लोग सोशल मीडिया पर इसका कारण भी पूछ रहे हैं. लेकिन, ज्यादातर लोगों को इसका सही कारण नहीं पता है. Google Phone में अचानक इस बदलाव से कई एंड्रॉयड फोन यूजर्स चौंक भी गए हैं.

अगर आपको भी यह बदलाव दिख रहा है तो आइए आपको इसका कारण बताते हैं.

 

Google ने अपने Phone ऐप में Material 3 Expressive रीडिजाइन लागू कर दिया है, यह अब स्टेबल यूजर्स तक पहुंचना शुरू हो गया है. इस नए डिजाइन को खास तौर पर ज्यादा मॉडर्न, सिंपल और यूजर-फ्रेंडली बनाने के लिए तैयार किया गया है. सबसे बड़ा बदलाव ऐप की नेविगेशन स्टाइल में है. आइए आपको एक-एक करके इन बदलाव के बारे में बताते हैं.

 

क्या-क्या बदल गया?

 

अब ऐप में तीन टैब हैं. जहां Favorites और Recents को मिलाकर नया Home टैब बना दिया गया है. इस Home टैब में आपकी कॉल हिस्ट्री दिखेगी और ऊपर की ओर एक बार/कैरोसेल में आपके starred contacts नजर आएंगे. इससे बार-बार कॉन्टैक्ट्स खोजने की परेशानी खत्म हो जाएगी और आपकी जरूरी बातचीत को जल्दी एक्सेस किया जा सकेगा.

 

Keypad सेक्शन को भी नया रूप दिया गया है. पहले जो Floating Action Button (FAB) से एक्सेस होता था, वह अब ऐप का दूसरा टैब बन चुका है. नंबर पैड की शीट अब गोल किनारों (rounded design) में नजर आती है, जिससे इंटरफेस और भी साफ-सुथरा लगता है. वहीं, Voicemail सेक्शन में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, सिर्फ इसकी लिस्ट स्टाइल को नया लुक दिया गया है.

 

Google ने Contacts को अब एक नए नेविगेशन ड्रॉअर में शिफ्ट कर दिया है. इसे ऐप के सर्च फील्ड से एक्सेस किया जा सकता है. इस ड्रॉअर में Contacts के अलावा Settings, Clear call history और Help & feedback जैसे ऑप्शन भी मौजूद रहेंगे. Settings पेज पर भी अब M3 Expressive design का असर साफ दिखता है.

 

Incoming call स्क्रीन को भी नया रूप दिया गया है. अब कॉल रिसीव या रिजेक्ट करने के लिए आपको हॉरिजॉन्टल स्वाइप या सिंगल टैप का विकल्प मिलेगा. इसे आप Settings > Incoming call gesture से सेट कर सकते हैं. Google का कहना है कि यह फीचर खास तौर पर उन एक्सीडेंटल डिक्लाइन और आंसर को रोकने के लिए जोड़ा गया है, जो अक्सर फोन को जेब से निकालते वक्त हो जाते हैं.

 

In-call इंटरफेस में भी बदलाव

 

In-call इंटरफेस भी बदला हुआ है. अब कॉल के दौरान इस्तेमाल होने वाले बटन पिल-शेप में नजर आते हैं और जब आप उन्हें सेलेक्ट करते हैं तो यह राउंडेड रेक्टेंगल में बदल जाते हैं. सबसे अहम बात यह है कि एंड कॉल बटन पहले से बड़ा कर दिया गया है, जिससे कॉल डिस्कनेक्ट करना और आसान हो गया है.

 

यह नया डिजाइन जून से टेस्टिंग फेज में था और अब आखिरकार Google Phone ऐप के वर्जन 186 के साथ स्टेबल यूजर्स तक पहुंच रहा है. यह अपडेट Google Contacts के नए डिजाइन से जुड़ता है और जल्द ही Google Messages ऐप में भी M3 Expressive रोलआउट हो रहा है.

 

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version