• Sat. Nov 16th, 2024

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

Team India in Asian Games 2023: BCCI का बड़ा फैसला, एश‍ियन गेम्स में हिस्सा लेगी महिला-पुरुष क्रिकेट टीम, पहली बार होगा ऐसा

ByNamami Digital News

Jul 8, 2023

बीसीसीआई ने सितंबर 2023 में चीन के हांगझू (Asian Games 2023 Hangzhou) में होने वाले एशिएन गेम्स में पुरुष और महिला टीमों को भेजने का ऐलान किया है.

इस बात की पुष्ट‍ि BCCI ने ट्वीट करके दी.

वहीं ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के साथ एशियाई खेलों का शेड्यूल ओवरलैप हो रहा है. इस ओवरलैप को देखते हुए, बीसीसीआई वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेने वाले खिलाड़ियों के अलावा एशियाई खेलों में खेलने के लिए टीम का चयन करेगा. ऐसा पहली बार होगा जब एश‍ियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम श‍िरकत करेगी.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि की है कि कि पुरुष-महिला क्रिकेट टीमें चीन के हांगझू में होने वाले एशियाई खेल 2023 में भाग लेंगी. एशियन गेम्स इस साल 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक निर्धारित हैं. भारत पहली बार एशिएन गेम्स में क्रिकेट इवेंट के लिए टीमें भेजेगा. वहीं भारत में 5 अक्टूबर से ODI वर्ल्ड कप की शुरुआत भी हो रही है, ऐसे में इस टीम में दूसरे ख‍िलाड़ी खेलने जा सकते हैं.

क्रिकेट को दो बार एश‍ियन गेम्स में शामिल किया गया है. लेकिन 2018 में जकार्ता में आयोजित आखिरी बार इसे शामिल नहीं किया गया था. हांगझू में क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.

क्या श‍िखर धवन होंगे कप्तान?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शिखर धवन एशियन गेम्स 2022 में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम की कप्तानी कर सकते हैं. वहीं एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण को कोचिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. बीसीसीआई महिला और पुरुष दोनों ही टीमें इस इवेंट में भेजने के लिए सहमत हो चुका था. हालांकि एश‍ियन गेम्स की तारीखें ओडीआई वर्ल्ड कप (5 अक्टूबर-19 नवंबर) से टकरा रही हैं, जिसके चलते पुरुष इवेंट में दोयम दर्जे की टीम चीन जाएगी. वहीं महिला वर्ग में फुल स्ट्रेंथ टीम भेजी जाएगी. अगर ऋतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे प्लेयर वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाते हैं तो उन्हें भी एशियन गेम्स के लिए मौका मिल सकता है.

बड़े टूर्नामेंट के ख‍िलाड़ी हैं ‘गब्बर’

वैसे श‍िखर धवन का बल्ला बड़े टूर्नामेंट्स में हमेशा चलता है. चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे.

शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड

टी20 – 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे – 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 217 मैच, 6617 रन, 35.39 औसत, दो शतक और 50 अर्धशतक

पिछले साल होने थे एश‍ियन गेम्स, लेकिन टल गए…

कोरोना के चलते एशियन गेम्स टल गए थे. 19वें एशियन गेम्स का आयोजन पिछले साल 10 से 25 सितंबर तक होना था, लेकिन चीन में कोरोना के बढ़ने के बाद इन्हें कैंस‍िल कर दिया गया था. ये गेम्स तीसरी बार चीन में आयोजित हो रहे हैं. चीन की राजधानी बीजिंग ने साल 1990 में एशियाई खेलों की मेजबानी की, वहीं गुआंगज़ौ में साल 2010 में एश‍ियन गेम्स खेले गए थे.

एश‍ियन गेम्स में तीसरी बार होगा क्रिकेट

एशियन गेम्स में तीसरी बार क्रिकेट का इंवेंट आयोजित होगा. 2010 और 2014 के गेम्स में भी क्रिकेट का इवेंट रखा गया था, जहां बीसीसीआई ने ना तो पुरुष और ना ही वूमेन्स टीम को भेजा था. 2010 के खेलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान ने क्रमश: पुरुष और महिला वर्ग में गोल्ड जीता था. वहीं 2014 में श्रीलंकाई ने पुरुष वर्ग में और पाकिस्तान ने महिला वर्ग में गोल्ड अपने नाम किया.

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed