New Delhi (Namami Digital News Desk)
सावन का पावन महीना मंगलवार, 4 जुलाई 2023 से आरंभ होने जा रहा है। इस बार सावन में बेहद शुभ संयोग बन रहा है। शुभ संयोग इसलिए बन रहा है क्योंकि मलमास लगने के कारण सावन का महीन पूरे 59 दिनों का होने जा रहा है।सावन की शुरुआत मंगलवार से हो रही है इसलिए पहले दिन मंगला गौरी का व्रत रखा जाएगा। मंगला गौरी के व्रत में खास बात यह होती है कि इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की ही पूजा अर्चना की जाती है। अगर विवाहित महिलाएं इस व्रत को करती है तो उन्हें सुख समृद्धि और सौभाग्यवती की प्राप्ति होती है। साथ ही जो युवतियां अभी कुंवारी है वे विवाह और अच्छे वर के लिए इस व्रत को करती है। सावन का महीना तो वैसे भी भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। यदि आप सावन के महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा उपासना करते है तो आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी। सावन के मंगलवार के आरंभ में कुछ उपाय करे जाते हैं, जिनका लाभ जरूर मिलता है।
हनुमान जी की पूजा उपासना
मंगलवार के दिन से हनुमान जी की पूजा-अर्चा की जाती है। इसलिए सुबह जल्दी उठकर नहा धोकर मंदिर जाए वहां हनुमान जी की पूजा अर्चना करें। हनुमान जी को चोला चढ़ाए। चोला में चमेली का तेल और सिंदूर चढ़ाए। साथ ही गुड़ और प्रसाद में लडडू अर्पित करें। प्रसाद में हमेशा ध्यान रखें कि हनुमान जी को बूंदी का ही भोग लगाया जाता है। अगर आप इस दिन हनुमान जी की पूजा अर्चना करते है तो निश्चित ही आपके उपर हनुमान जी कृपा होगी। हनुमान जी तो वैसे भी कष्टों को हरने वाले होते है। तो सावन के महीने में आप चोला चढ़ाते है तो और भी फायदा होता है।
राम रक्षा स्त्रोत का करें पाठ
हम रोज पूजा तो करते है लेकिन पूजा करने के भी एक नियम होते है। जब आप भगवान की अर्चना मन से करते है तो तभी भगवान अपनी कृपा आप पर बरसाते हैं। यदि आप जीवन में बेहद दुखी है और इस संकट से जल्द निजात पाना चाहते हैं तो इस मंगलवार हुनमान जी को चोला चढ़ाने के बाद राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इस पाठ को करने से आप अपने जीवन में आ रही समस्याओं पर समाधान पा सकेंगे। लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप इस पाठ को मन लगाकर पढ़े।
स्त्रियों को श्रृंगार का सामान भेंट करें
सावन के इस मंगलवार को शिव पार्वती की पूजा होगी। ऐसे में आप सुहागनों को कुछ देती है तो ये आपके लिए सौभाग्य की बात होगी। साथ ही आपको करियर या अपने कारोबार में भी तरक्की मिलती है। इसके लिए महिलाओं को सुहाग का सामान भेंट करें। आप इसके लिए एक पाउच बना सकती है जिसमें लिपस्टिक, बिंदी, मेहंदी, चूड़ी, काजल, सिंदूर आदि के अलावा अपनी इच्छा के हिसाब से सामान रखकर भेंट करें। इससे आपके प्रेम और सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और कुंडली में शुक्र भी मजबूत होगा। शुक्र के मजबूत होने पर आपको सुख और समृद्धि अपने आप ही मिल जाएगी।
गंगाजल और दूध
भगवान शिव पर दूध चढ़ाना अच्छा माना जाता है। यदि आप अपने घर में अक्सर वासुदोष से परेशान रहती है। मंगलवार को देवों के देव महादेव पर गंगाजल और दूध जरूर चढ़ाए। साथ ही बेलपत्र चढ़ाना और भी अधिक शुभ माना जाता है। इससे घर में में वास्तु दोष खत्म होता है। और आपको घर में हर तरफ शांति महसूस होती है। साथ ही आपको सुख और समृद्धि प्राप्त होती है।
काले तिल, शहद और गंगाजल
बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिनकी कुंडली में ग्रहों की दिशा सही से नहीं चल रही होती है और वे बेहद परेशान दिखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी कुंडली में ग्रहों के प्रभाव को खत्म करने के लिए कुछ ऐसा उपाय करें। मंगलवार को सावन के पहले दिन आप एक बर्तन में पानी लें और उसमें काले तिल, शहद, गंगाजल और सुगंध मिलाएं। इस जल का शिवलिंग पर अभिषेक करें। ऐसा करने से आपकी कुंडली के ग्रह की दिशा सही रहेगी और आपके जीवन में सुख और समृृद्धि वास करेगी।
मसूर दाल
सावन के पहले दिन एक लाल कपड़े में दो मुटठी मसूर की दाल बांध दें और फिर उसे किसी भिखारी को दान कर दें। इससे आपके घर में खुशहाली आ जाएगी साथ ही आपकी कुंडली मंगल दोष से भी आपको मुक्ति मिलेगी। लेकिन जरूरी है इस सावन के मंगलवार को आप इसे जरूर करें। इस उपाय का आपको जल्द ही इसका फायदा दिखेगा।
मंत्र
बहुत लोग ऐसे मिल जाएंगे जो मेहनत करते लेकिन तब भी अपनी कुंडी में दोष के कारण पनप नहीं पाते है। या फिर उनके घर में लड़ाई-झगड़े रहते हैं। जिन लोगों की कुंडली में मंगल दोष है वे मंगला गौरी व्रत और पूजा विधि पूर्वक करें। इस दिन “श्री मंगला गौरी मंत्र-गौरी शंकराय नमः” मंत्र का खास जाप करें। इस मंत्र का जाप को करने से उन्हें जरूर फायदा होगा। इस मंत्र के जाप से कई तरह की समस्याओं से मुक्ति मिलती है और आप शांति से अपना जीवन जी पाते है।