Namami Digital News
Kavita Upadhyay
नई दिल्ली वन महोत्सव , वनों को समर्पित एक दिन हैं। इसका उद्देश्य लोगो को वनों के महत्व के बारे में जागरूक करना और वृक्षारोपण को बढ़ावा देना है। पेड़ पृथ्वी के उपहार है जो पर्यावरण को संतुलित और स्वस्थ रखने में मदद करते है।इसी बात को ध्यान में रखते हुए डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लॉयन सुधा कमरा जी द्वारा चलाए गए
एक दिवसीय वन महोत्सव🌴🌲 कार्यक्रम के अंतर्गत जोन चेयरपर्सन लॉयन ज्योति गौतम जी द्वारा आयोजित व्रक्षारोपण रीजन 8 के जोन 1 के क्लब दिल्ली गगन विहार, सूर्या क्लब,दिल्ली यूनाइटेड एवम दिल्ली करोल बाग के प्रधान एवम सदस्यों द्वारा नीम,आम ,जामुन,कनेर, बढ़ एवम अन्य औषधियुक्त पौधे DDA park, निकट पार्श्वविहार अपार्टमेंट ipextn में लगाए गए।101 औषधि युक्त पौधे जैसे अजवाइन,एलोवेरा,तुलसी,लेमनग्रास,अश्वगंधा,सदाबहार पौधे वितरित भी किए गए।🌲🪴🌱🌿
इन सभी पौधों के गमलों को तिरंगी पट्टी से सजाकर लोगो को भेंट किए गए ।ये कार्य जोन चेयरपर्सन लॉयन ज्योति गौतम द्वारा किया गया।अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए पोस्टर्स के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। वृक्षारोपण के बाद ज्योति गौतम द्वारा सभी को संकल्प पर्यावरण को सुरक्षित रखने का, जल संरक्षण,प्लास्टिक का बहिष्कार एवम अधिक से अधिक पेड़ 🌲🌿लगाने का दिलवाया गया।
इस मौके पर जोन 1 के प्रतिनिधि PDG पीएमजेएफ लॉयन राजीव अग्रवाल,डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर लॉयन विनीता अग्रवाल,PST कोऑर्डिनेटर लॉयन राजेश सेठ,वरिष्ठ लॉयन सुशील गोयल ,प्रधान संजीव गौतम ,प्रधान हंसराज पुजारा ,प्रधानराजीव गुप्ता, लॉयन सुनील, लॉयन गौरव, लॉयन इंदू , लॉयन शिखा मौजूद रहे
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।सभी का स्वागत माला पहनाकर किया गया और कार्यक्रम के पश्चात सभी ने जलपान किया।