Namami Digital News
Kavita Upadhyay , Delhi
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ पर्व का आखिर स्नान के साथ इसका समापन हो चुका है। हालांकि साधु-संतों, कल्पवासियों और नागा साधु माघी पूर्णिमा के बाद ही अपने स्थान से प्रस्थान कर चुके थे।
इसके बावजूद संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा था।सरकारी आकड़े के अनुसार 26 फरवरी तक लगभग 70 करोड़ लोगों ने यहां पर स्नान किया। इतना ही नहीं बल्कि कुंभ समाप्त होने के बाद भी यहां भी लोग स्नान के लिए आ रहे हैं। अगर आप भी फरवरी के बाद यहां जा रहे हैं, तो जानिए मेला समाप्त होने के बाद कुंभ नगरी में क्या-क्या देखने को मिल सकता है।
धार्मिक स्थलों के दर्शन
महाकुंभ मेला खत्म होने के बाद भी आप आसानी से संगम में स्थित मंदिरों और घाटों के दर्शन कर सकते हैं। यहां के प्रमुख घाटों जैसे त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और इलाहाबाद किला के अंदर जाकर देख सकते हैं। साथ ही आप घाट किनारे बैठ गंगा आरती देख सकते हैं।
संगम किनारे देखने को मिलेंगी दुकानें
महाकुंभ खत्म होने के बाद यहां पर बनाई गई टेंट, पंडाल और मेले में लगी दुकानें हटा दी गई है। लेकिन इसके बावजूद आपको संगम के किनारे लगी दुकाने देखने को मिल जाएगी। ये दुकाने 12 महीने लगी रहती हैं। इसमें चाय से लेकर सिंदूर और छोटी-मोटी दुकानें देखने को मिल जाएंगी। यहां दुकानें आपको सुबह दोपहर से लेकर शाम को खुली हुई मिल जाएंगी।
ऊंट की कर सकते हैं सवारी
संगम किनारे नाव का आनंद लेने के साथ ही ऊंट की सवारी भी कर सकते हैं। यह सवारी आपको शाम के वक्त मिलेगी। सवारी करने पर आपको 50 से 100 रुपये तक किराया देना होगा। खास बात ये है कि ऊंट की सवारी करने पर ऑनलाइन पेमेंट भी कर सकते हैं।
नाव की मिलेगी सुविधा
बोट क्लब से लेकर अरैल घाट की यात्रा के लिए आपको आसानी से नाव की सुविधा मिल जाएगी। आप अकबर किला से लेकर संगम नोज से आप त्रिवेणी की यात्रा कर सकते हैं। इस दौरान आप 30 से 50 रुपये के अंदर नाव का आनंद ले सकते हैं।