Namami Digital News
Kavita Upadhyay
10दिसंबर को लायंस क्लब दिल्ली गगन विहार ने यशोदा सुपरस्पेलिटी हॉस्पिटल कौशांबी के सहयोग से एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। यह कैंप सामुदायिक भवन, गगन विहार में आयोजित किया गया। लायंस क्लब प्रांत 321 A 3 के आवाहन स्वस्थ तन स्वस्थ मन के अंतर्गत इस कैंप का आयोजन हुआ।इस कैंप में फिजिशियन, कार्डियोलॉजिस्ट, डेंटिस्ट, पल्मोनोलॉजिस्ट ,फिजियोथैरेपिस्ट, डायटिशियन आदि की सुविधा उपलब्ध थी। साथ ही साथ ई सी जी, पी एफ टी, शुगर, ब्लड प्रेशर जांच सुविधा भी फ्री उपलब्ध थी।लायंस क्लब दिल्ली गगन विहार की प्रधान ज्योति गौतम ने बताया इस कैंप में 135 से अधिक व्यक्तियों ने अपनी स्वास्थय की जांच करवाई। इस कैंप में विशिष्ठ अथितियो में निगम पार्षद रमेश गर्ग, लायंस क्लब गवर्नर लायन अशोक मनचंदा, पी डी जी लायन सुरेश बिंदल जी, डिस्ट्रिक कैबिनेट सेक्रेटरी लायन संजीव गौतम,डिस्ट्रिक पी आर ओ लायन रवि अग्रवाल,रीजन चेयरमैन लायन राजेश सेठ, जोन चेयरमैन लायन संजय अग्रवाल,क्लब गाइडिंग लायन एस जयरमन आदि उपस्थित रहे तथा सभी का स्वागत किया गया।सभी ने लायंस क्लब दिल्ली गगन विहार के इस सेवा कार्य की बहुत सराहना की और कहा कि लायंस क्लब दिल्ली गगन ने छोटी सी अवधि में प्रांत में अपना नाम स्थापित कर लिया है तथा क्लब प्रधान और अन्य साथियों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर क्लब सेक्रेटरी लायन सुरेंद्र कपूर,क्लब ट्रेजरर लायन निशा गर्ग, लायन उमा खुराना, लायन एवम लाइन अमन दीप सिंह उपस्थित रहे।इस इस शुभ अवसर पर प्रधान ज्योति गौतम ने दो नए युवा सदस्यों को ज्वाइन करवाया। लायन अंकुर सिंघल और लायन लिरिल बंसल को DG अशोक मनचंदा जी ने लायंस की पिन लगाकर तथा प्रधान ज्योति गौतम ने उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया।डॉक्टर्स की पूरी टीम को भी माला पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर रीजन चेयरमैन लाइन राजेशसेठ ने प्रधान ज्योति गौतम को क्लब के लिए शुगर टेस्टिंग एवम BP चेक करने की मशीन भी भेंट की।