New Delhi Manish Sharma
दिल्ली सरकार ने पिछले महीने अयोध्या को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ में शामिल कर लिया था. अब इसको लेकर एक अहम खबर आई है.
दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार की तरफ से एलान किए गए ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ के तहत 3 दिसंबर को एक जत्था अयोध्या के लिए रवाना होगा. इस जत्थे में 1000 लोग शामिल होंगे. बता दें कि पिछले महीने दिल्ली की कैबिनेट ने अयोध्या को ‘मुख्यमंत्री तीर्थ स्थल योजना’ में शामिल करने का फैसला कर लिया था. इसके तहत दिल्ली सरकार की तरफ से मुफ्त में लोगों को अयोध्या का दौरा कराया जाएगा.
बड़ी संख्या में मिल रहे हैं आवेदन
दिल्ली सरकार के तीर्थ यात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल ने बताया कि योजना के तहत पहली ट्रेन 1000 बुजुर्ग तीर्थयात्रियों को लेकर तीन दिसंबर को अयोध्या के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा, “तीर्थयात्रा योजना में वरिष्ठ नागरिक काफी रूचि दिखा रहे है. अयोध्या समेत विभिन्न जगहों की तीर्थयात्रा के लिए बड़ी संख्या में आवेदन मिल रहे हैं. तीर्थयात्रियों को अन्य स्थानों के लिए तैयारी पूरी होने के बाद भेजा जाएगा.”
योजना के बारे में जानिए
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ के तहत, दिल्ली सरकार पुरी, रामेश्वरम, शिरडी, मथुरा, हरिद्वार और तिरुपति जैसे स्थानों सहित 13 सर्किटों में पूरी तीर्थयात्रा का खर्च वहन करती है. हर यात्री के साथ 21 या अधिक आयु का एक शख्स साथ जा सकता है. सरकार उसका खर्च भी वहन करती है.