New Delhi ( Namami Digital News Desk)
दिल्ली सरकार के स्कूलों में नॉन प्लान दाखिले के तहत दसवीं-बारहवीं में दाखिला लेने से चूके छात्रों के लिए अच्छी खबर है।
शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिला नहीं ले सके छात्रों को दाखिला लेने का एक और अवसर मिलने जा रहा है। इसके लिए दाखिले की खिड़की 17 जुलाई से खुलेगी। आवेदन के इच्छुक छात्र 26 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए कॉमन एडमिशन टेस्ट (सीएटी) होगा। यह टेस्ट तीन अगस्त को आयोजित किया जाएगा। टेस्ट का रिजल्ट सात अगस्त को जारी होगा।
बारहवीं में दाखिले के लिए साइंस स्ट्रीम के साथ गणित लेने के लिए 55 फीसदी, कॉमर्स के साथ गणित लेने के लिए 50 फीसदी अंक, ह्यूमेनिटीज के विषय लेने के लिए दसवीं में पास होना जरूरी है। दसवीं में दाखिले के लिए नौवीं में पास होना जरूरी है। मालूम हो कि सरकारी स्कूलों में नॉन प्लान दाखिलों के तहत उन बच्चों को दाखिला दिया जाता है, जो किसी अन्य स्कूल से दाखिला लेना चाहते हों।
इससे पहले दसवीं व बारहवीं कक्षा में नॉन प्लान दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 अप्रैल से शुरू की गई थी। इसके तहत आवेदन करने के लिए छह मई तक का समय मिला था। इस प्रक्रिया के दौरान कई छात्र आवेदन नहीं कर सके। इसके बाद से कई अभिभावक व छात्र शिक्षा निदेशालय से दाखिला देने के लिए संपर्क कर रहे थे। ऐसे में निदेशालय ने ऐसे छात्रों को आवेदन करने का एक और अवसर देने का फैसला किया।