*जागरुक* *वरिष्ठ* *नागरिक* *कल्याण* *समिति** *त्रिनगर* ( *पंजी* ) पिछले कई वर्षों से क्षेत्र में अनेक जागरूकता अभियान चला कर जनता को जागरूक करती आ रही है।
इसी क्रम में *वरिष्ठ नागरिक समिति द्वारा दिनांक 31 मार्च 2023 (शुक्रवार) को सुबह 10:30 बजे से 5:00 बजे तक* समिति और रोटरी क्लब की ओर से नेत्र जांच शिविर और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने निशुल्क जांच और निशुल्क चश्मा वितरण का लाभ उठाया।

अध्यक्ष श्री पवन कुमार जैन ने बताया कि समिति समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है
जिससे क्षेत्र की जनता लाभान्वित होती है और समाज में वरिष्ठ नागरिकों के लिए सकारात्मक योगदान देने में भी सहयोग मिलता है।