• Sun. Nov 17th, 2024

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

मई के महीने में घूमने के लिए अच्छे हैं भारत की ये जगहें, कुल 5000 के कम बजट में शानदार ट्रिप 

NEW DELHI (NAMAMI DIGITAL NEWS DESK )हर गुजरते दिन के साथ यात्रा करना मुश्किल जरूर हो रहा है। लेकिन अगर सही तरीके खोजे जाएं, तो आप अपनी ट्रिप एक बजट में रहकर प्लान कर सकते हैं। भारत में ऐसे बहुत से पर्यटक स्थल हैं, जो मई में घूमने के लिए अच्छे हैं और यहां मात्र 5000 रूपए में आपका बजट ट्रिप का सपना भी पूरा हो जाएगा।

कौन कहता है कि यात्रा करना महंगा होता है। सिर्फ इसलिए कि आपके पास बजट नहीं है , इसका मतलब ये नहीं कि आप एक अच्छी जगह पर घूम-फिर नहीं पाएंगे। अगर आप मई के महीने में घूमने के लिए ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं, जो सुहावनी हो और खर्चा भी ज्यादा ना हो। तो भारत में घूमने के लिए ऐसी ढेरों जगह हैं, जहां आप मस्ती से भरी ट्रिप का सपना पूरा कर सकते हैं।

वो भी सिर्फ 5000 रूपए में। जी हां, भारत में ऐसे बह़ुत से पॉपुलर डेस्टीनेशन हैं, जो लोगों को महंगे लगते हैं, लेकिन असल में ये बजट को ध्यान में रखकर यात्रा करने वालों के लिए बेस्ट हैं। तो आइए जानते हैं, कुछ ऐसे डेस्टीनेशन्स के बारे में, जहां आप अपने बजट के अदंर लंबा वीकेंड बिता सकते हैं।

ऋषिकेश – Rishikesh

राफ्टिंग के लिए पॉपुलर ऋषिकेश एडवेंचर लवर्स के लिए अच्छी जगह है। अगर आप बजट में रहकर इस खूबसूरत शहर की यात्रा करना चाहते हैं, तो सस्ती यात्रा के लिए बस से टिकट बुक कराएं।

कैसे पहुंचे – यहां पहुंचने के लिए आपको हरिद्वार तक जाना होगा। यहां से आपको ऋषिकेश के लिए बस या शेयरिंग ऑटो की सुविधा मिल जाती है। बस की टिकट 200 से शुरू होकर 1400 रूपए तक हो सकती है। यहां होटलों में पैसा खर्च करने से अच्छा है कि आप रात में ठहरने के लिए एक कमरा किराए पर लें, जहां का किराया मात्र 150 रूपए से शुरू होता है।

उदयपुर – Udaipur

झीलों और महलों का शहर उदयपुर देखने लायक है। देखने और घूमने के हिसाब से यह शहर थोड़ा महंगा लगता है, लेकिन अगर आप अपने बजट में रहकर यहां की ट्रिप प्लान करना चाहते हैं, तो वो भी मुमकिन है।

कैसे पहुंचे – दिल्ली से उदयपुर की ट्रेन यात्रा लगभग 400 रूपए प्रति व्यक्ति से शुरू हो जाती है। यहां ठहरने के लिए होटल में चेक इन करने के बजाय आप हॉस्टल सर्च कर सकते हैं। एक दिन यहां रहने, घूमने और खाने का कुल खर्च 800 से 3000 रूपए प्रति व्यक्ति आता है।

लैंसडाउन – Lansdowne

आपको जानकर हैरत होगी, लेकिन आप अपने बजट में रहकर पूरा लैंसडाउन देख सकते हैं। यह भारत के सबसे सरंक्षित हिल स्टेशनों में से एक है।

कैसे पहुंचे – दिल्ली से 250 किमी की दूरी पर स्थित लैंसडाउन पहुंचने का सबसे सस्ता विकल्प है बस। यहां से कोटद्वार के लिए बस लें। यह लैंसडाउन से 50 किमी दूर है। यहां से फिर आप लोकल बस से लैंसडाउन पहुंच सकते हैं। यहां ठहरने, घूमने और खाने का कुल खर्च कम से कम 1500-2500 रूपए के बीच आएगा।

वाराणसी – Varanasi

दुनिया का सबसे पॉपुलर शहर दुनिया के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में से एक है। वाराणसी में घाट पर आप आरती का अनुभव प्राप्त कर सकते हैं और इसके आसपास काशी विश्वनाथ सहित कई मंदिरों की यात्रा भी कर सकते हैं।

कैसे पहुंचे – वाराणसी पहुंचने का सबसे सस्ता तरीका ट्रेन है। एक तरफ की यात्रा के लिए टिकट की कीमत 420 रूपए से शुरू होती है। ठहरने के लिए यहां कई हॉस्टल हैं, जहां एक रात रूकने का किराया 150 रूपए है। एक रात यहां रूकने, खाने का कुल खर्च प्रति व्यक्ति के हिसाब से 200 से 1000 रूपए तक आ सकता है।

बिनसर – Binsar

Male tourist hikers enjoy view of Kumaon Himalaya mountain range at Binsar Uttarakhand India.

उत्तराखंड की कुमाऊं पहाड़ियोंउत्तराखंड की कुमाऊं पहाड़ियों पर बसे एक छोटे से गांव बिनसर में आप वाइल्ड लाइफ सफारी का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। इसके साथ ही पहाड़ियों से घिरे इस गांव में आपको सुकून के कुछ पल बिताने का मौका भी मिलेगा।कैसे पहुंचे – बिनसर जाने का सबसे अच्छा और सस्ता रास्ता है बस। यहां के लिए आपको नैनीताल या अल्मोड़ा से बस बदलनी होगी। बस का कुल किराया एक तरफ से लगभग 1000-1500 रूपए के बीच आता है। यहां रहने ओर खाने में प्रति व्यक्ति खर्च 1000-2000 रुपए के बीच आ सकता है।

कसोल – Kasol

अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए पॉपुलर कसोल में आप प्राकृतिक सुंदरता देख सकते हैं। मार्च से जून तक के महीने में दुनियाभर के लोग इस हिल स्टेशन पर सुहावने मौसम का आनंद लेने आते हैं।

कैसे पहुंचे – दिल्ली से आप बस से कुल्लू और यहां से कैब या टैक्सी से कसोल पहुंच सकते हैं। बस का एक तरफ का किराया लगभग 800 रूपए है।

तो अब आपको किस बात का इंतजार है। छुट्टियों में इन जगहों की यात्रा करने की योजना बनाना शुरू करें और एक बजट यात्रा का मजा लें।

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Exit mobile version