New Delhi (Namami Digital News Desk )
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और AAP नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार को हाईकोर्ट से राहत मिली थी। कोर्ट ने उन्हें 8 घंटे के लिए अपनी बीमार पत्नी के पास रहने की इजाजत दी। ऐसे में शनिवार सुबह 10 बजे वो पुलिस टीम के साथ अपने आवास पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सुबह से ही उनके घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। सुबह 10 बजे सिसोदिया पुलिस टीम के साथ अपने घर पहुंचे। वहां पर वो शाम 5 बजे तक रहेंगे। इसके बाद उनको जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा।
कुछ शर्तों के साथ मिलने की इजाजत
सिसोदिया के वकील ने कोर्ट को बताया था कि उनकी पत्नी की तबीयत काफी ज्यादा खराब है। ऐसे में उन्हें जमानत दी जाए। इस पर कोर्ट ने उन्हें 8 घंटे का वक्त दिया, जिसे वो परिवार के साथ बिता सकते हैं। हालांकि उनके सामने कई शर्तें रखी गईं।
कोर्ट ने साफ कहा था कि सिसोदिया मीडिया से बात नहीं करेंगे। वो 8 घंटे सिर्फ परिवार वालों के साथ बिताएंगे। इस दौरान उनकी किसी से मुलाकात नहीं होगी। वो अपने घर पर फोन या इंटरनेट को इस्तेमाल नहीं करेंगे। उनके साथ घर में पुलिस टीम रहेगी, ताकि नियमों का पालन हो सके।
19 जुलाई को अगली सुनवाई
वहीं आबकारी मामले में ईडी के केस पर 19 जुलाई को अगली सुनवाई रखी गई है। कोर्ट ने कहा कि सिसोदिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेशी को लेकर अर्जी डाली है। जब तक उस पर फैसला नहीं आ जाता, तब तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही पेशी होगी।
23 साल से बीमारी से ग्रसित हैं पत्नी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा पिछले 23 साल से मल्टीपल स्कलेरोसिस ऑटोइम्युन नामक बीमारी से परेशान हैं। इसकी वजह से उनको चलने और बैठने में दिक्कत होती है। डॉक्टरों के मुताबिक ये बहुत ही दुर्लभ बीमारी है। इसके मरीज लाखों में एक होते हैं। इसका कोई स्थायी इलाज भी अभी तक नहीं है।