NEW DELHI (NAMAMI DIGITAL NEWS)
दिल्ली के सदर बाजार से तो हम सभी वाकिफ हैं। यहां पर हर सामान थोक के भाव मिलता है। लेकिन अगर आप गुड़गांव के रहने वाले हैं और किफायती दाम में सामान खरीदने के लिए गुड़गांव से दिल्ली जाते हैं, तो आपको बता दें कि आपके शहर में भी एक सदर बाजार है। आप यहां कम बजट में अपने मन जैसी शॉपिंग कर सकते हैं। यहां जाकर आपको निश्चित रूप से दिल्ली के सरोजनी नगर की याद आ जाएगी। यह बाजार बजट शॉपिंग और स्ट्रीट फूड के लिए खासतौर से बहुत फेमस है।
यहां क्या-क्या मिलता है –
गुड़गांव में बड़े-बड़े मॉल और मार्ट होने के बावजूद सदर बाजार यहां का व्यस्त और सबसे पुराना बाजार है। मॉल और सुपर मार्केट के विपरीत यहां सब चीज बहुत सस्ते दामों पर मिलती है, इसलिए आप यहां आसानी से खरीदारी कर सकते हैं। कपड़े, जूत-चप्पल से लेकर ज्वेलरी और फल सब्जी ये लेकर आपकी जरूरत का हर सामान यहां थोक भाव में मिलता है।
पॉपुलर हैं यहां के शोरूम –
सदर बाजार में कपड़ों का शानदार मार्केट है। आपको यहां सूट, साड़ी, लहंगा सबकुछ मिल जाएगा। एथनिक हो या वेस्टर्न आपको इस मार्केट में अपनी मनचाही ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। हालांकि, यह मार्केट थोड़ा अव्यवस्थित है, लेकिन आप यहां सौदेबाजी बड़े आराम से कर सकते हैं। एथनिक वियर की शॉपिंग के लिए यहां का कलकत्ता एंपोरियम, रतनदीप, बाटा शू स्टोर, साक्षी गारमेंट्स और सागर हैंडलूम एंपोरियम बेस्ट हैं। खरीदारी का सिलसिला बस यहीं खत्म नहीं होता। सदर बाजार में कई मशहूर ज्वेलरी ब्रांड भी हैं।
गुड़गांव का स्ट्रीट फूड –
अगर आप स्ट्रीट फूड का मजा लेना चाहते हैं, तो सदर बाजार की गलियों में एक बार जरूर जाएं। यह बाजार 5 किमी के हिस्से में फैला है और यहां कई भोजनालय हैं। यकीन मानें, यहां शॉपिंग करने के लिए आपको अच्छी खासी एनर्जी की जरूरत होती है और इसके लिए स्ट्रीट फूड से बेहतर कुछ नहीं है।
गांधी जी पकौड़े वाले –
गांधीजी पकौड़े वाले सदर बाजार में 60 साल पुरानी पकौड़ों की दुकान है। यहां पर समोसा, सोया चाप , पालक, गोभी के पकौड़े आपको मिल जाएंगे। यदि आप कुछ नया और अलग खाना चाहते हैं, तो ककड़ी के पकौड़े जरूर ट्राय करने चाहिए।
बालाजी रेस्टोरेंट –
अगर आपको लगता है कि दक्षिण दिल्ली के बाबा नागपाल के छोले सबसे बेस्ट हैं, तो एक बार बालाजी के छोले भटूरे आपको जरूर आजमाना चाहिए। अगर आपका मन भारतीय डिश और एक्स्ट्रा फ्राई खाने का है, तो यकीन मानिए इससे अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती।
रेवारी स्वीट्स –
रेवारी स्वीट्स में आपको छोले भटूरे, जलेबी और खोया बर्फी खाए बिना आपकी सदर बाजार की यात्रा अधूरी है। 1935 में अद्भुत भोजन सर्व करते हुए उनके पास हर प्रकार के स्नेक्स और स्वादिष्ट मिठाइयां हैं। बता दें कि यह सदर बाजार की सबसे पुरानी दुकान है।
सरदार जलेबी वाला –
जलेबी की महक आपको सरदार जलेबी वाले तक ले जाएगी। पिछले 68 वर्षों से चलाने के बाद उन्होंने बाजार में अपना नया नाम बनाया है। अगर आप जलेबी के शौकीन है, तो आपके लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
होम डेकोरेशन का सामान सस्ते दाम पर –
यूं तो शहर में लाखों दुकाने हैं, लेकिन सदर बाजार से आप होम डेकोरेशन का भी सामान बहुत सस्ती कीमत पर खरीद सकते हैं। पर्दे, चादर, सोफा कवर हो या एंटीक आइटम यहां सबकुछ बड़ी आसानी से मिल जाता है। यहां लक्ष्मी डेकोर, भगत फनीशर्स, रोहिल्ला फोम, अंकुर हैंडलूम एंड इंटीरियर, जैन इंटीरियर जैसे स्टोर्स बहुत फेमस हैं।
आपको कुछ भी शॉपिंग करनी हो, सदर बाजार आपको पसंद आएगा। सस्ती खरीदारी के लिए यह मार्केट सबसे अच्छा है। तो देर किस बात की है, अगर शॉपिंग करना चाहते हैं, तो गुड़गांव के सदर बाजार में जाकर शॉपिंग करना शुरू कर दीजिए।