Namami Digital News (Desk)
प्राचीन भारत के सबसे बड़े महाकाव्य ‘महाभारत'(Mahabharat Web Series) पर इंटरनेशनल वेब सीरीज की घोषणा की गयी है। जिसका फर्स्ट लुक सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। वेब सीरीज से जुड़ी 6 तस्वीरें सामने आई है, जो काफी रोमांचित करने वाली है। ‘महाभारत’ वेब सीरीज की घोषणा डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) ने की है।
महाकाव्य महाभारत पर बनेगी वेब सीरीज
भारत व हिंदू धर्म में कोई ऐसा नहीं है जो महाकाव्य महाभारत के बारे में नहीं जानता होगा। यहां तक की इस बार कई टीवी शोज भी बन चुके हैं। वहीं कई साल से मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस पर जल्द फिल्म या वेब सीरीज बनने की तैयारी चल रही है। अब ऐलान हो चुका है कि जल्द दर्शकों को इंटरनेशनल लेवल पर ‘महाभारत’ पर वेब सीरीज देखने को मिलेगी।
फर्स्ट लुक ट्विटर पर टॉप ट्रेंड
फिल्म मेकर मधु मंटेना महाभारत पर वेब सीरीज बनाने जा रहे हैं। जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसका फर्स्ट लुक भी पोस्ट किया है, जिसके बाद यह ट्विटर के टॉप ट्रेंड में आ चुका है।
अगले साल रिलीज होने की उम्मीद
हेड-कंटेंट गौरव बनर्जी ने वेब सीरीज की घोषणा को लेकर कहा कि एक अरब से अधिक लोग हैं जो इस कथा को किसी न किसी रूप में जानते हैं। मेरे देश में उनमें से अधिकांश ने उन्हें अपने दादा-दादी से बच्चों के रूप में सुना है, अरबों और लोग बचे हुए हैं। इस बात से अनजान हैं कि वे क्या खो रहे हैं। अगले साल इस अविश्वसनीय कहानी को व्यापक वैश्विक दर्शकों के सामने लाने में सक्षम होना वास्तव में एक सौभाग्य की बात होगी।
निर्माता मधु मंटेना का बयान
निर्माता मधु मंटेना ने एक बयान में कहा, “ऐसा कहा जाता है कि मानव जाति द्वारा अनुभव किया गया हर ज्ञात भावनात्मक संघर्ष महाभारत में इसके जटिल पात्रों और कहानियों के माध्यम से रूप पाता है। हम माइथोवर्स में डिज्नी + हॉटस्टार द्वारा इस अवसर को पाकर बेहद खुश हैं। इस महान भारतीय महाकाव्य ‘महाभारत’ की और डी23 एक्सपो में एक प्रतिष्ठित वैश्विक मंच पर इसकी घोषणा करने के लिए।”
कई बार पर्दे पर दिखाया जा चुका महाकाव्य
आपको बता दें कि इससे पहले युद्ध महाकाव्य को कई बार पर्दे पर दिखाया जा चुका है। बीआर चोपड़ा ने 1988 में टेलीविजन के लिए महाकाव्य बनाया था। सबसे पहले 1965 में फिल्म आई थी। साल 2008 में एकता कपूर ने कहानी हमारे महाभारत की बनाया था। इसके बाद सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने 2013 में टेलीविजन के लिए महाकाव्य भी बनाया था। यह डिज्नी + हॉटस्टार पर भी स्ट्रीमिंग कर रहा है।