• Sun. Nov 17th, 2024

Namami Digital News

#NamamiDigitalNews

सीएम केजरीवाल ने किया IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन, भाजपा ने दिखाए काले झंडे; एलजी भी पहुंचे

ByNamami Digital News

Jun 8, 2023

NEW DELHI (Namami Digital News Desk)

सूरजमल विहार स्थित गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आइपी) विश्वविद्यालय का पूर्वी कैंपस बनकर तैयार हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज गुरुवार (8 जून) को इस कैंपस का उद्घाटन किया है।

ईस्ट कैंपस के उद्घाटन पर सरकार-राजनिवास में रार

केजरीवाल सरकार और राजनिवास के बीच विभिन्न मुद्दों पर टकराव लगातार बढ़ता जा रहा है। अब दिल्ली सरकार और राजनिवास आइपी यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस के उदघाटन को लेकर आपस में भिड़ गए हैं।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने CM केजरीवाल को दिखाए काले झंडे

भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सूरजमल विहार स्थित गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस के बाहर काले झंडे दिखाकर और मोदी-मोदी के नारे लगाकर विरोध जताया।

दिल्ली सरकार ने घोषणा की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आइपी यूनिवर्सिटी के इस कैंपस का उद्घाटन करेंगे, तो वहीं राजनिवास ने एक बयान जारी कर कहा कि इसके उद्घाटन के लिए एलजी वीके सक्सेना से समय मांगा गया था और एलजी ही कैंपस का उद्घाटन करेंगे।

दिल्ली सरकार के तहत आने वाले गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ (आइपी) यूनिवर्सिटी के पूर्वी दिल्ली कैंपस का आज बृहस्पतिवार को उद्घाटन है

388 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बना कैंपस

इसे लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 388 करोड़ की लागत से 19 एकड़ में बने आइपी के पूर्वी कैंपस में 2400 विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। कैंपस में 21वीं सदी की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम तैयार किए गए हैं।

इसमें रोबोटिक्स, आटोमेशन, डिजाइन एंड इनोवेशन जैसे पाठ्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार किया जाएगा। विद्यार्थियों के लिए बीटेक इन रोबोटिक्स एंड आटोमेशन, बीटेक इन एआइ एवं डेटा साइंस, बीटेक इन एआइ व मशीन लर्निंग और बेचलर इन डिजाइन जैसे कोर्स पढ़ाए जाएंगे।

यह कैंपस मनीष सिसोदिया जी के सपने और सालों की मेहनत का नतीजा है,जो युवाओं को 21वी सदी में तरक्की करने के लिए तैयार करेगा

कैंपस में नौ मंजिला अकादमिक ब्लाक

उन्होंने कहा कि कैंपस में नौ मंजिला अकादमिक ब्लाक और सात मंजिला एक मुख्य अकादमिक ब्लाक है, जहां केंद्रीय पुस्तकालय, इन्क्यूबेशन सेंटर, लेक्चर थिएटर, कक्षाएं, शानदार आडिटोरियम, इंडोर स्पोर्ट्स हाल और रेजिडेंशियल आवासीय कांप्लेक्स हैं। स्पोर्ट्स हाल के साथ दो टेनिस कोर्ट और एक फुटबाल फील्ड भी बनाया जा रहा है।

शून्य ऊर्जा खपत वाला कैंपस

अपने लिए खुद बिजली पैदा करेगा कैंपस इस हाइटेक परिसर का निर्माण पांच स्टार रेटिंग के मानकों के साथ किया गया है। ये शून्य ऊर्जा खपत वाला कैंपस है। मुख्य अकादमिक ब्लाक के छत में सोलर पैनल लगाए गए हैं। यहां बिजली की खपत कम होगी, साथ ही कैंपस अपने लिए खुद बिजली उत्पादित करेगा।

इस इको-फ्रेंडली कैंपस में जीरो-सीवर डिस्चार्ज के साथ, जल संरक्षण भी किया जाएगा और कैंपस में इस्तेमाल होने वाले पानी का उपचार समाधान करके बागवानी में इस्तेमाल किया जाएगा।

By Namami Digital News

Namami Digital A Social News Channel दिल्ली-एनसीआर का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्यूज चैनल है । जिसमें न्यूज चैनल राजनीति, अध्यात्म, ज्‍योतिष , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी हुई न्यूज देखने को मिलती हैं।Namami Digital न्यूज चैनल की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए हमारे साथ बने रहें। Official website: www.namamidigital.com YouTube; https://www.youtube.com/c/NamamiDigitalNews Like us on Facebook : https://www.facebook.com/NamamiDigitalNews/ Facebook Page -https://www.facebook.com/Namami-Digital-News-109182121515892 Follow us on Twitter : https://twitter.com/NamamiDigital Follow us on Instagram : https://www.instagram.com/namamidigitalnews/ Whatsapp Number: 8376939327 Email: info@namamidigital.com

2 thoughts on “सीएम केजरीवाल ने किया IP यूनिवर्सिटी के ईस्ट कैंपस का उद्घाटन, भाजपा ने दिखाए काले झंडे; एलजी भी पहुंचे”
  1. Dear Sir,
    Good Afternoon,
    Good Worked,
    Best of Luck all the best,
    Kind Regards
    Mahendra Kumar

  2. aisi samachar jinke madhyam se aapke channel ka prachar ho ya fir koi feedback mile anyatha nishpaksh patrakaarita aap log nahin karte मैं समझता हूं कि आपकी मजबूरी है लेकिन फिर भी कुछ विषयों पर निष्पक्ष हो कर कार्य करना चाहिए जिससे आपकी और आपकी चैनल की एक ख्याति प्राप्त हो जेसे सामाजिक व्यवस्था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

Exit mobile version